KGF 2 में शर्टलेस होंगे यश-संजय दत्त, डेडली होगी दोनों की भिड़ंत

एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में यश और संजय दत्त के बीच डेडली फाइट सीन फिल्माया जाएगा. माना जा रहा है कि ये फेस-ऑफ सलमान खान और सोनू सूद से भी ज्यादा खतरनाक होगा. सलमान और सोनू ने फिल्म दबंग में शर्टलेस एक्शन सीन्स किए थे

Advertisement
यश और संजय दत्त यश और संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

संजय दत्त उम्र के इस पड़ाव पर काफी एक्सपेरिमेंटल हुए हैं और यही कारण है कि वे बॉलीवुड के साथ ही अब साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. संजय दत्त की अपकमिंग कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की काफी चर्चा है. इस फिल्म के साथ ही दत्त साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. केजीएफ चैप्टर 1 की जबरदस्त सफलता के बाद साउथ एक्टर यश भी अच्छी-खासी सुर्खियां बटोर रहे हैं. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, यश और संजय दत्त के बीच एक शर्टलेस एक्शन सीन भी फिल्माया जाएगा.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, यश और संजय दत्त के बीच डेडली फाइट सीन फिल्माया जाएगा. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये सीन क्लाइमैक्स का हिस्सा होगा या किसी दूसरे सीन का. इस शॉट में दोनों सितारों के बीच कॉम्बेट फाइट सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे. सोर्स के अनुसार, यश और संजय दत्त दोनों ही शर्टलेस सीन के लिए तैयार हैं और इसके लिए वे अपने फिटनेस शेड्यूल पर भी जबरदस्त ध्यान दे रहे हैं.

बॉब बिस्वास की तैयारी में जुटे अभिषेक बच्चन, शेयर किया ये पोस्ट

हालांकि इस शॉट में अभी काफी टाइम है ऐसे में दोनों सितारों को बेहतर शेप में आने का समय मिल जाएगा. माना जा रहा है कि ये फेस-ऑफ सलमान खान और सोनू सूद से भी ज्यादा खतरनाक होगा. सलमान और सोनू ने फिल्म दबंग में शर्टलेस एक्शन सीन्स किए थे. इसी फिल्म के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉलीवुड करियर की भी शुरुआत की थी.

Advertisement

बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त अधीरा का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 में डायरेक्टर प्रशांत नील ने अधीरा के किरदार को सीक्रेट रखा था हालांकि बाद में ये पता चला था कि ये किरदार पावर का भूखा है और कोलार गोल्ड माइन्स का मालिक बनना चाहता है. इस फिल्म में यश और संजय दत्त के अलावा रवीना टंडन भी काम कर रही हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त, अजय देवगन के साथ फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में अजय और संजय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और परिणीति चोपड़ा जैसे स्टार्स भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा दत्त टोरबाज, शमशेरा और सड़क 2 जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं. शमशेरा में वे रणबीर कपूर और वाणी कपूर के साथ काम कर रहे हैं और टोरबाज में नर्गिस फाखरी के साथ काम कर रहे हैं.

इसके अलावा संजय दत्त सड़क 2 में आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म के जरिए वे काफी सालों बाद महेश भट्ट और पूजा भट्ट के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर भी अहम भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement