सानिया युगल रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

अपनी नियमित जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस की अनुपस्थिति में डब्ल्यूटीए एगोन क्लासिक के पहले दौर में हारने के बावजूद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा युगल रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं.

Advertisement
सानिया मिर्जा सानिया मिर्जा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

अपनी नियमित जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस की अनुपस्थिति में डब्ल्यूटीए एगोन क्लासिक के पहले दौर में हारने के बावजूद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा युगल रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं.

क्वीन्स क्लब में करना पड़ा था हार का सामना
डब्ल्यूटीए(वीमेन्स टेनिस एसोसिएशन) की मंगलवार को जारी रैंकिंग के अनुसार सानिया 7940 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं, जबकि हिंगिस दूसरे स्थान पर हैं. सानिया ने क्वीन्स क्लब में आस्ट्रेलिया की कैसी डेलेक्वा के साथ जोड़ी बनायी थी, लेकिन उन्हें पहले दौर में ही चीन की झी झेंग और युंग यान चान की जोड़ी से 4-6, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

सोमदेव देववर्मन एक पायदान नीचे
इस बीच एटीपी युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस पहले की तरह क्रमश: 18वें और 24वें स्थान पर बने हुए हैं. एकल रैंकिंग में युकी भांबरी एक पायदान ऊपर 156वें स्थान पर पहुंच गये हैं, वहीं सोमदेव देववर्मन एक पायदान नीचे 173वें स्थान पर खिसक गये हैं.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement