सानिया की चोट की फोटो ट्विटर पर हुई वायरल

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा चोटिल हो गई हैं, उनकी गर्दन में चोट आ गई है. इस चोट की तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है और यह तस्वीर वायरल हो गई है.

Advertisement
File photo: सानिया मिर्जा File photo: सानिया मिर्जा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा चोटिल हो गई हैं, उनकी गर्दन में मोच आ गई है. इस चोट की तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है और यह तस्वीर वायरल हो गई है.

टेनिस खेलने के दौरान सानिया की गर्दन पर बॉल लगी और वो गिर पड़ीं. सानिया ने जो तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है उसमें चोट का नीला निशान साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.


जीत से 2015 सीजन की शुरुआत
गौरतलब है सानिया ने अपनी नई जोड़ीदार सु वेई सीह के साथ डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ 2015 सीजन की शुरुआत की थी. 10 लाख अमेरिकी डॉलर की इस प्रतियोगिता में भारत ताइपे जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया और क्रोशियाई जोडी जर्मिला गाजदोसोवा और तोमलजानोविक को हराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement