Samsung का नया स्मार्टफोन On7 Prime, जानिए इसमें क्या है खास

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो On7 Prime में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है और यह मेटल बॉडी वाला फोन है. इसे सिर्फ अमेजॉन से ही खरीदा जा सकता है और इस स्मार्टफोन में Samsung Pay Mini का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
On 7 Prime On 7 Prime

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग का On7 Prime स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दर्ज किया गया है. अमेजॉन ने इसके लिए एक खास पेज तैयार किया है जहां आपको Notify me का ऑप्शन मिलेगा. कीमत क्या होगी यह फिलहाल साफ नहीं है और यह भी जानकारी नहीं है कि इसकी बिक्री कब से शुरू होगी.

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो On7 Prime में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है और यह मेटल बॉडी वाला फोन है. इसे सिर्फ अमेजॉन से ही खरीदा जा सकता है और इस स्मार्टफोन में Samsung Pay Mini का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

On7 Prime में 1.6GHz का ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है. इसके दो वैरिएंट हैं- एक में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जबकि दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट है जिससे मेमोरी बढ़ाई भी जा सकती है.

फोटोग्राफी की बात करें तो On7 Prime में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर 1.9 है. सेल्फी कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है.  फिलहाल इस स्मार्टफोन की इतनी ही जानकारी मिली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy On7 Prime में 3,300mAh की बैटरी होगी और यह 4G VoLTE भी सपोर्ट करता है . यह दो कलर वैरिएंट ब्लैक और गोल्ड में उपलब्ध होगा और फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसमें एंड्रॉयड का कौन सा वर्जन होगा. कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई और ब्लूटूथ सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement