जिस शख्स ने दुनिया को रिवॉल्वर दिया...

आज रिवॉल्वर से तो पूरी दुनिया परिचित है मगर इस बात से कम ही लोग वाकिफ हैं कि रिवॉल्वर का निर्माण करने वाला शख्स सैमुअल कोल्ट था और वह 19 जुलाई के रोज ही पैदा हुआ था.

Advertisement
Samuel Colt Samuel Colt

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

आज मौत के सबसे छोटे और असरदार हथियार के तौर पर रिवॉल्वर को जाना जाता है, मगर ऐसा कम ही लोग जानते हैं कि इस खतरनाक हथियार को तैयार करने वाला सैमुअल कोल्ट साल 1814 में 19 जुलाई के रोज ही जन्मा था.

1. इसमें मौजूद घूमने वाले सिलेंडर की वजह से इसका नाम रिवॉल्वर पड़ा.

2. साल 1846 में मेक्सिकन युद्ध के दौरान अमेरिकी सरकार ने 1000 कोल्ट रिवॉल्वर के ऑर्डर दिए.

Advertisement

3. इससे पहले सिर्फ एक और दो बैरल वाली फ्लिंटलॉक पिस्टल ही वजूद में थी.

4. समंदर में लंगर की चरखी को देखकर कोल्ट को रिवॉल्वर बनाने का आइडिया आया था.

5. साल 1856 में कोल्ट की कंपनी रोजाना 150 हथियार तैयार किया करती थी.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement