Xiaomi को टक्कर देने के लिए Samsung ला रहा है Galaxy A सिरीज

अगले महीने से भारतीय मार्केट में Samsung और Xiaomi के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. एक तरफ शाओमी Redmi Note 7 लेकर आ रहा है, तो दूसरी तरफ सैमसंग Galaxy A सिरीज ला रहा है.

Advertisement
Galaxy A9 Galaxy A9

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

सैमसंग कुछ समय से भारतीय मार्केट में चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी से पिछड़ रही है. मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन सेग्मेंट में खास तौर पर सैमसंग को मुश्किल हो रही है. कंपनी ने हाल ही में इस सेग्मेंट के दो स्मार्टफोन Galaxy M10 और Galaxy M20 लॉन्च किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्दी ही कंपनी Xiaomi Redmi Note 7 के टक्कर वाला Galaxy M30 लॉन्च करेगी.

Advertisement

सैमंसग भारत में M30 के अलावा Galaxy A सिरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. इस सीरिज के स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च किए जाएंगे. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एक सीनियर ऑफिशियल के मुतबाकि कंपनी भारत में स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी जिससे 4 बिलियन डॉलर का सेल जेनेरेट करने का टार्गेट रखा गया है. मार्च से लेकर जून तक हर महीने कंपनी Galaxy A सिरीज का एक स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

Galaxy A सिरीज के स्मार्टफोन्स – 10,000 रुपये से 50,000 रुपये के रेंज के होंगे.  रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग फिलहाल Galaxy A सिरीज के तीन स्मार्टफोन्स – Galaxy A10, Galaxy 30 और Galaxy A50 पर काम कर रही है. इसकी जानकारियां लीक हुई हैं जिनमें बेंचमार्क रिजल्ट्स और रेंडर्स शामिल हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में कंपनी ने कहा है कि यह बहुत बड़ी बात होगी और कंपनी ने इस साल स्मार्टफोन्स सेल से 4 बिलियन डॉलर्स रेवेन्यू जेनेरेट करने का टार्गेट रखा है. यह टार्गेट सिर्फ Galaxy A सिरीज से ही पूरा किया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय मार्केट में शाओमी ने बजट कैटिगरी के तहत लगभग हर सेग्मेंट में स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. ये फोन पॉपुलर हुए हैं और कस्टमर्स के पास इन सेग्मेंट में ज्यादा ऑप्शन्स भी नहीं होते. सैमसंग हाई एंड स्मार्टफोन पर ध्यान देती रही है, लेकिन अब जब कंपनी शाओमी से बुरी तरह भारतीय मार्केट में पिट रही है, कंपनी ने यह बड़ा कदम उठाया है. अगले महीने भारतीय मार्केट में बजट सेग्मेंट के कई ऑप्शन्स मौजूद होंगे.

सैमसंग की इस स्ट्रैटिजी से सबसे कड़ी टक्कर शाओमी को मिलेगी. क्योंकि मौजूदा मार्केट देखें तो शाओमी ने इस पर एक तरह से कब्जा जमा लिए हैं और इसके स्मार्टफोन भारत में खूब बिक रहे हैं. फिलहाल सैमसंग Galaxy A सिरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement