Samsung ने लॉन्च किया ड्यूल डिस्प्ले वाला फ्लिप स्मार्टफोन, फिलहाल चीन में होगी बिक्री

सैमसंग ने ड्यूल डिस्प्ले फ्लिप स्मार्टफोन W2016 लॉन्च किया है. इस फोन को चीन में सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज किया गया है. हाल ही में इसके स्पेसिफिकेशन और फोटो चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA से लीक हुई थी. कंपनी ने अभी इस फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Samsung W2016 Samsung W2016

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

सैमसंग ने ड्यूल डिस्प्ले फ्लिप स्मार्टफोन W2016 लॉन्च किया है. इस फोन को चीन में सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज किया गया है. हाल ही में इसके स्पेसिफिकेशन और फोटो चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA से लीक हुई थी. कंपनी ने अभी इस फोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है.

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट में दर्ज डिटेल के मुताबिक, इस फोन में 3.9 इंच की सुपर AMOLED टचस्क्रीन के साथ 3GB रैम और 1.5GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.

इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें T9 कीबोर्ड के साथ दिया गया ड्यूल डिस्प्ले फीचर है जिसे फोन को फ्लिप कर टचस्क्रीन फोन जैसे यूज किया जा सकता है. मेटल और ग्लास से बना यह ड्यूल सिम फोन, एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड कंपनी के कस्टम UI टचविज पर चलेगा. 



इस फोन में 3GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसमें माइक्रो एसडी सपोर्ट नहीं होगा. इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसमें एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस मौजूद होगा. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इस फोन के स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, इस फोन की कीमत 30,000 रुपये से ज्यादा होगी. हाल ही में ब्लैकबेरी ने अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन Priv लॉन्च किया है जिसमें स्लाइडर कीबोर्ड दिया गया है. इन दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद दूसरी कंपनियां भी ऐसे कीबोर्ड वाले फोन लॉन्च कर सकती हैं.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.5GHz ऑक्टाकोर
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 16 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 3.9 इंच SUPER AMOLED
  • मेमोरी: 64GB
  • बैट्री: 2,000 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (कस्टम UI)
  • कनेक्टिविटी: 4G-LTE

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement