सैमसंग की इस तकनीक से सस्ते स्मार्टफोन्स में मिलेगा डुअल कैमरा

सस्ते स्मार्टफोन्स में डुअल कैमरा सेटअप के लिए सैमसंग का ISOCELL डुअल इमेज सेंसर और कंपनी सॉफ्टवेयर जिम्मेदार होगा. खासियत ये होगी कि इसके तहत एंट्री लेवल और सस्ते स्मार्टफोन में भी प्रीमियम स्मार्टफोन जैसी ही फोटोग्राफी हो सकेगी.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

स्मार्टफोन बाजार में डुअल कैमरा का ट्रेंड है. डुअल कैमरा का सबसे बड़ा मकसद बोके इफेक्ट वाली तस्वीरें क्लिक करना यानी जिसमें बैकग्राउंड ब्लर किया जा सके और तस्वीर अच्छी आ सके.

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग ने डुअल कैमरा सॉल्यूशन पेश किया है जो बजट स्मार्टफोन्स में भी बोके इफेक्ट देगा और कम रौशनी में अच्छी फोटोग्राफी भी हो सकेगी.

Advertisement

इसके लिए सैमसंग का ISOCELL डुअल इमेज सेंसर और कंपनी सॉफ्टवेयर जिम्मेदार होगा. खासियत ये होगी कि इसके तहत एंट्री लेवल और सस्ते स्मार्टफोन में भी प्रीमियम स्मार्टफोन जैसी ही फोटोग्राफी हो सकेगी.

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एक अधिकारी बेन ने कहा है, ‘ हमारे कस्टमर्स के लिए प्रोडक्ट डेवेलपमें को सैमसंग का ISOCELL डुअल के टोटल सॉल्यूशन आसान बनाएगा और इससे वो अपने ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को ज्यादा को ऑप्टिमाइज्ड डुअल कैमरा भी मुहैय्या करा सकेंगे’

सैमसंग के इस नए सेंसर को कंपनियां अलग अलग सेटअप के साथ दे सकती हैं. एक सेंसर या दो लगाए जा सकते हैं. कम रौशनी में फोटोग्राफी करने के लिए 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर को सैमसंग ने अपने ऐल्गोरिद्म में सेट किया है. बोके इफेक्ट के लिए 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर का यूज किया जाएगा.

Advertisement

सैमसंग अपना यह मॉड्यूल दूसरे स्मार्टफोन कंपनियों को बेचेगा. सैमसंग पहले से भी प्रोसेसर, डिस्प्ले, मेमोरी और फ्लैश दूसरी कंपनियों को बेचता है. यानी आने वाले समय में दूसरी स्मर्टफोन कंपनियों इसके जरिए एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स में भी डुअल कैमरा सेटअप दे सकते हैं. फिलहाल बाजार में डुअल कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन्स बजट से थोड़े ऊपर की कीमतों वाले हैं या फिर काफी प्रीमियम हैं. हालांकि अब 10 से 15 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन में भी डुअल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. लेकिन इससे उम्मीद बंध सकती है कि 10,000 रुपये से कम में भी डुअल रियर सेटअप दिया जा सकता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement