सैमसंग ने दुबारा घटाई Galaxy A6+ की कीमत

इस स्मार्टफोन में 1.8GHz का प्रोसेसर दिया गया है और इसकी बैटरी 3,500mAh की है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.

Advertisement
Galaxy A6+ Galaxy A6+

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग ने अपने Galaxy A6+ की कीमतें कम की हैं. भारत में इस स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने जुलाई में भी 2000 रुपये कम की थी. तब से अब तक ये स्मार्टफोन 23,990 रुपये का मिल रहा है. अब इस स्मार्टफोन की कीमत एक बार फिर से कम कर दी गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को भारत में 25,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. मुंबई बेस्ड सेलर के मुताबिक अब यह स्मार्टफोन 21,900 रुपये में उपलब्ध है. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी यह स्मार्टफोन Galaxy A6+ की कीमत 21,990 रुपये है.

Galaxy A6+ के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6 इंच का है और यह फुल एचडी प्लस एमोलेड है. यह स्मार्टफोन भी दो मेमोरी वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा – एक में 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी मिलेगी, जबकि दूसरे में 4GB के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.

फोटोग्राफी के लिए एक लेंस 16 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/ 1.9 है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों स्मार्टफोन्स में स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं. इनमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन्स Android 8.0 Oreo पर चलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement