Redmi 8 को पीछे छोड़ Galaxy A51 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन

कोरोना आउटब्रेक लॉकडाउन के बीच स्मार्टफोन का प्रोडक्शन और सेल दोनों ही प्रभावित है. ऐसे में सैमसंग के लिए एक अच्छा खबर है.

Advertisement
Galaxy A51 Galaxy A51

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

सैमसंग का A सीरीज स्मार्टफोन भारत सहित दूसरे देशों में भी काफी पॉपुलर हुआ है. रिसर्च फर्म स्ट्रैटिजी अनालिटिस्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग का Galaxy A51 स्मार्टफोन 2020 की पहली तिमाही में दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिका है.

आपको बता दें कि Galaxy A51 ने बिक्री के मामले में Redmi 8 को इस पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं 2020 की पहली तिमाही में दुनिया भर में बेचे गए Top-6 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सैमसंग के 4 स्मार्टफोन्स हैं.

Advertisement

स्ट्रैटिजी अनालिटिक्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नील मॉस्टन ने कहा है, 'एंड्रॉयड सेग्मेंट में सैमसंग ने ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में टॉप 6 में से 4 पर कब्जा जमाया है, ये डेटा Q1 2020 का है. जबकि शाओमी के दो स्मार्टफोन्स इस लिस्ट में हैं.'

सैमसंग Galaxy A51 4G इस तिमाही में ग्लोबल 2.3% शेयर के साथ नंबर-1 पर है. एशिया और योरोप रीजन में सैमसंग काफी पॉॉपुलर है. Redmi 8 दूसरे नंबर पर है और Q1 2020 में मार्केट शेयर 1.9% का है. भारत और चीन में शाओमी के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर है.

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट बढ़ कर 275 मिलियन हो गई है. दुनिया भर में टोटल स्मार्टफोन शिपमेंट में एंड्रॉयड स्मार्टफोन का शेयर 86% है.

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय मार्केट में कीमतें बढ़ी हैं. इसकी वजह बढ़ी हुई जीएसटी और कोरोना वायरस आउटब्रेक दोनों ही हैं. भारत और चीन में सप्लाई चेन प्रभावित हो रहे हैं, इस वजह से आने वाले समय में कहना मुश्किल है कि कीमतें बढ़ेंगी या फोन सस्ते होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement