Galaxy Note 20 सीरीज की प्री बुकिंग पर मिलेगा 5500 का अपग्रेड ऑफर

सैमसंग ने Galaxy Note 20 सीरीज की बुकिंग पर एक नया ऑफर देने का ऐलान किया है. जो कस्टमर्स इनकी प्री बुकिंग कराएंगे उन्हें 5500 रुपये का एडिशन क्रैक्ड स्क्रीन अपग्रेड दिया जाएगा.

Advertisement
क्रैक्ड स्क्रीन अपग्रेड ऑफर क्रैक्ड स्क्रीन अपग्रेड ऑफर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी सैमसंग ने क्रैक्ड स्क्रीन्स के लिए एक ऑफ़र पेश किया है. इसके तहत क्रैक्ड स्क्रीन वाले स्मार्टफ़ोन कस्टमर्स के लिए 5,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस शुरू किया गया है.

ये अपग्रेड ऑफ़र 31 अगस्त तक के लिए है और कंपनी ने कहा है कि ये सैमसंग के सभी मॉडल सहित दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी वैलिड होगा.

Advertisement

ये ऑफ़र Galaxy Note 20, Galaxy Note 20 Ultra 5G की प्री बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को भी मिलेगा.

ग़ौरतलब है कि ये एडिशनल छूट कैश में नहीं, बल्कि क्रैक्ड स्क्रीन वाले फ़ोन के बदले दूसरा फ़ोन ख़रीदने पर आपको डिस्काउंट मिलेगा.

कैसे काम करता है ये ऑफ़र

सैमसंग के मुताबिक़ यूज़र को सबसे पहले My galaxy app में लॉग इन या साइन अप करना होगा. ऐप में अपग्रेड बैनर आइकॉन को टैप करना है और यहां से ब्रोकेन स्क्रीन का इवैलुएशन शुरू होगा.

चेक नाउ पर टैप करने के बाद आपको यहाँ ज़रूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद ब्रोकेन स्क्रीन को बनाने का कोट तैयार करके आपको दिया जाएगा. इसके बाद आपको नियरेस्ट सर्विस सेंटर जा कर नए स्मार्टफ़ोन अपग्रेड के बारे में बात करनी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement