समीरा रेड्डी ने सास के साथ किया फ्लिप द स्विच चैलेंज, वीडियो वायरल

समीरा ने इस वीडियो को फ्लिप द स्विच कैप्शन के साथ ही पोस्ट किया है इसे अब तक तकरीबन 5 लाख 60 हजार बार देखा जा चुका है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने समीरा से ज्यादा उनकी सास की तारीफें की हैं.

Advertisement
समीरा रेड्डी अपनी सास के साथ समीरा रेड्डी अपनी सास के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने अपनी सास के साथ फ्लिप द स्विच चैलेंज पूरा किया है. समीरा ने इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली समीरा इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ अपनी जिम लाइफ से लेकर आइकॉनिक सेल्फी तक सब कुछ शेयर करती रहती हैं. अब वह अपने इस नए वीडियो के चलते चर्चा में हैं.

Advertisement

चैलेंज में एक ही गाने की बीट पर नाचते हुए फोटोग्राफर और परफॉर्मर की पोजीशन्स चेंज हो जाती हैं. इस चैलेंज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और लोग एक दूसरे को इसमें टैग कर रहे हैं. बहरहाल ये कहा जा सकता है कि समीरा और उनकी सास ने इस चैलेंज को बहुत अच्छी तरह पूरा किया है. वीडियो में समीरा ने जिस तरह अपनी सास के एक्सप्रेशन्स को कॉपी किया है वो काफी फनी और इंस्ट्रेस्टिंग है.

समीरा ने इस वीडियो को फ्लिप द स्विच कैप्शन के साथ ही पोस्ट किया है इसे अब तक तकरीबन 5 लाख 60 हजार बार देखा जा चुका है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने समीरा से ज्यादा उनकी सास की तारीफें की हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- तुम्हारी सास तो तुमसे भी ज्यादा रॉक कर रही हैं. दूसरे ने लिखा- समीरा जी आपकी सास बहुत ज्यादा कूल और कमाल की हैं. एक ने लिखा कि इसने मेरा दिन बना दिया है.

Advertisement

जर्सी के सेट पर बुलेट चलाते दिखे शाहिद, फैंस को याद आया कबीर सिंह

VIDEO: भागते हाथी पर चलाई गोली, गुस्साए रणदीप हुड्डा ने कही ये बात

समीरा की सास के दीवाने हुए लोग

समीरा का बनाया ये वीडियो फैन्स को इतना अच्छा लगा कि समीरा ने अपनी सास के साथ कुछ तस्वीर शेयर की और लिखा- जब आपका सारा तूफान आपकी सास चुरा ले जाए. आपने कमाल कर दिया. शुक्रिया उतनी पागल होने के लिए जितनी मैं खुद हूं. घर पर इसे ट्राय करिए और हमें टैग करिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement