BJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मध्य प्रदेश में वारंट जारी

Sambit Patra मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन मामले में संबित पात्रा के खिलाफ वारंट जारी हुआ है.

Advertisement
Sambit Patra Sambit Patra

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ भोपाल में एक वारंट जारी किया गया है. ये वारंट मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर है. हालांकि, ये सिर्फ 5000 रुपये का जमानती वारंट है. चुनाव प्रचार के दौरान की गई एक प्रेस वार्ता के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसपर ये आदेश जारी हुआ है.

Advertisement

संबित पात्रा ने 27 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के महाराणा प्रताप नगर में सड़क पर पत्रकारवार्ता की थी, जिसकी शिकायत कांग्रेस के प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की थी. इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक से जांच कराए जाने पर पाया गया था कि पत्रकारवार्ता की दोपहर एक से तीन बजे की अनुमति ली गई थी, जबकि पत्रकारवार्ता दोपहर 12 बजे ही हो गई. इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए महाराणा प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज किया गया.

एजेंसी के अनुसार, कांग्रेस प्रवक्ता धनोपिया ने कहा कि पात्रा के खिलाफ धारा आईपीसी 188 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस पर सीजेएम विनोद पाटीदार ने बुधवार को 5000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया.

सीजेएम के आदेश में कहा गया है कि यह मामला जमानती स्वरूप का है, लिहाजा आरोपी 5000 हजार रुपये की सक्षम जमानत और इतनी ही राशि का स्वयं का बंधपत्र (वेल बॉण्ड) पेश करे, तो उसे जमानत मुचलका पर रिहा किया जा सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि पेशे से डॉक्टर संबित पात्रा भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार प्रवक्ताओं में से एक माने जाते हैं. टीवी डिबेट्स में उनके तर्कों के अलावा सोशल मीडिया पर भी वह काफी फेमस हैं. राहुल गांधी पर सीधे हमले के लिए अधिकतर संबित पात्रा ही पार्टी का पक्ष रखते हुए नजर आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement