महाविलय का नाम होगा समाजवादी जनता पार्टी, चुनाव चिह्न होगा साइकिल

लीजिए जी खत्म हुआ इंतजार छह पार्टियों से मिलकर तैयार हुए जनता परिवार का नया नाम होगा समाजवादी जनता पार्टी और इसका चुनावी चिह्न साइकिल होगा. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

Advertisement
जनता परिवार का महाविलय जनता परिवार का महाविलय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

लीजिए जी खत्म हुआ इंतजार. छह पार्टियों से मिलकर तैयार हुए जनता परिवार का नया नाम होगा समाजवादी जनता पार्टी और इसका चुनावी चिह्न साइकिल होगा. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए बुधवार को छह दल एक साथ आए. इन दलों को मिलाकर नई पार्टी गठन करने का ऐलान जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने किया था. सूत्रों की माने तो पार्टी अगले तीन दिन में इसकी घोषणा कर देगी. लोकसभा में पार्टी के लीडर मुलायम सिंह जबकि राज्यसभा में पार्टी के लीडर शरद यादव होंगे.

Advertisement

मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड, लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल सेकुलर, ओम प्रकाश चौटाला की आईएनएलडी और कमल मोरारका की समाजवादी जनता पार्टी मिलकर एक नई पार्टी बन गए.

हालांकि इसके बनते समय ही शरद यादव ने कहा था कि स्थि‍रता की कोई गारंटी नहीं है. बुधवार को मुलायम सिंह यादव के घर पर चली लंबी बैठक के बाद विलय का ऐलान किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement