बजरंगी भाईजान की कव्वाली का फर्स्ट लुक

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के गाने सेल्फी ले ले रे और तू चाहिए काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. अब तैयारी तीसरा गाने लाने की है. सूत्रों पर यकीन करें तो फिल्म का तीसरा गाना एक कव्वाली होगी. भर दो झोली नाम की इस कव्वाली को म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती ने कंपोज किया है.

Advertisement
बजरंगी भाईजान की कव्वाली का फर्स्ट लुक बजरंगी भाईजान की कव्वाली का फर्स्ट लुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के गाने 'सेल्फी ले ले रे' और 'तू चाहिए' काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. अब तैयारी तीसरा गाना लाने की है.

सूत्रों पर यकीन करें तो फिल्म का तीसरा गाना एक कव्वाली होगी. 'भर दो झोली' नाम की इस कव्वाली को म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती ने कंपोज किया है. इस कव्वाली को कल रिलीज किया जाएगा. अदनान कश्मीरी कपड़ों में नजर आएंगे और गायकों की टोली के साथ गाते दिखेंगे. आठ साल बाद सलमान और अदनान एक साथ नजर आएंगे.

Advertisement

पहले प्रीतम ने इसे पाकिस्तान के मशहूर कव्वाल के साथ रिकॉर्ड किया था लेकिन सलमान को लगा कि इसे अदनान सामी को ही गाना चाहिए, और वही इसमें ऐक्ट भी करें. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की यह कव्वाली काफी मायने रखती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement