सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने सलमान के फैन्स का उनके मुश्किल दौर में साथ देने के लिए शुक्रिया किया है.
अर्पिता ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से सलमान के फैन्स को शुक्रिया कहा है. अर्पिता ने ट्वीट कर लिखा है, आज का दिन उतार चढ़ाव से भरा हुआ है, हमने सब भगवान पर छोड़ दिया है और आशा है, बेहतर हो इसके लिए प्रार्थना.
Today was a day filled with ups & downs, highs & lows.We leave the rest to God & hope & pray for the best.Thank you all for being with us!
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) May 6, 2015हमारा साथ देने के लिए सबका शुक्रिया.
गौरतलब है साल 2002 में हिट एंड रन केस के मामले में सलमान को दोषी करीर देने के बाद 5 साल कैद का फरमान सुनाया गया है. फिलहाल उन्हें दो दिन की जमानत दे दी गई है. इस फैसले पर अगली सुनवाई 8 मई को है. सलमान पर आए इस फैसले उनके परिवार के साथ साथ उनके फैन्स और बॉलीवुड भी दुखी है जिसके चलते बुधवार से ही सलमान के घर बॉलीवुड स्टार्स का तातां लगा है.
aajtak.in