रेस-3: क्या 'गर्लफ्रेंड' यूलिया के लिए सलमान ने बनाया कंपोजर्स पर दबाव?

रेस-3 ईद पर रिलीज होने वाली है. कहा जा रहा है कि सलमान ने यूलिया की खातिर रेस-3 के कंपोजर्स पर दबाव भी बनाया.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

रेस-3 ईद पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से सलमान के साथ-साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया भी जुड़ी हैं. कहा जा रहा है कि सलमान ने यूलिया की खातिर रेस-3 के कंपोजर्स पर दबाव भी बनाया.

यूलिया ने फिल्म के सेल्फ‍िश सॉन्ग का फीमेल वर्जन गाया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के कंपोजर इसके लिए राजी नहीं थे. लेकिन सलमान के दबाव और उनके स्टेटस के कारण उन्हें झुकना पड़ा. हाल ही में यूलिया के बारे में एक और घोषणा हुई है. यूलिया सलमान के बहनोई आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि में एक गाना गाएंगी.

Advertisement

सलमान की 'रेस 3' से जुड़ा है आयुष शर्मा का कनेक्शन, 15 जून को होगा खुलासा

रेस 3 के म्यूजिक में सलमान के हस्तक्षेप के कारण कंपोजर्स में मनमुटाव हो गया. सलमान की रेस-3 का सेल्फ‍िश गाना काफी पसंद किया गया है.

सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी 'लवरात्रि' के साथ आयुष शर्मा और वारिना हुसैन बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित इस प्रेम कहानी का आगाज नवरात्रि के शुभ अवसर से होगा.

कपिल शर्मा की होगी ग्रैंड एंट्री? सलमान खान की फिल्म में आएंगे नजर

ईद के मौके पर रिलीज हो रही 'रेस 3' के निर्माताओं का दावा है कि फिल्म दर्शकों के लिए एक्शन, सस्पेंस, रोमांस और ब्लॉकबस्टर गानों के साथ एक कंप्लीट पैकेज साबित हो सकती है. फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement