शादी के सूत्र में बंधीं अर्पिता, भाई सलमान खान ने दिया आशीर्वाद

आखिरकार सलमान खान की दुलारी बहन अर्पिता खान परिणय सूत्र में बंध गई हैं. आयुष शर्मा के साथ अपने पुराने प्रेम संबंध को नया आयाम देते हुए मंगलवार को उन्होंने शादी कर ली. हैदराबाद के फलकनुमा होटल में बॉलीवुड के कई सितारे इस शाही शादी के मेहमान बने.

Advertisement
Arpita Khan marriage Arpita Khan marriage

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

आखिरकार सलमान खान की दुलारी बहन अर्पिता खान परिणय सूत्र में बंध गई हैं . आयुष शर्मा के साथ अपने पुराने प्रेम संबंध को नया आयाम देते हुए मंगलवार को उन्होंने शादी कर ली. हैदराबाद के फलकनुमा होटल में बॉलीवुड के कई सितारे इस शाही शादी के मेहमान बने. अगर अर्पिता अपना सरनेम बदलने का फैसला करती हैं तो वह अर्पिता खान शर्मा कहलाएंगी. देखें शादी की तस्वीरें

Advertisement

'भाई' सलमान खान लगातार दुल्हन और दूल्हे के साथ मंच पर दिखे. फेरे खत्म होने के तुरंत बाद उन्होंने दोनों को आशीर्वाद दिया. जब जोड़े ने एक-दूसरे को माला पहनाई तब सलमान के पिता सलीम खान, सलमा, हेलेन और छोटे भाई सोहेल भी मंच पर मौजूद थे. इससे पहले आमिर खान भी पगड़ी पहने हुए बारात का स्वागत करने को तैयार दिखे. सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर करन जौहर भी इस समारोह में शामिल हुए.

आयुष की बारात शाम 4:30 बजे होटल के दरवाजे पहुंची और इसी के साथ जश्न शुरू हो गया. बारात में घोड़े और दो बैंड शामिल थे. एक बैंड दिल्ली से और एक हैदराबाद से मंगाया गया था.

मंगलवार पूरी रात खान परिवार और दूसरे सितारे जश्न मनाएंगे. रात में सलमान और उनकी दूसरी मां हेलेन परफॉर्म करेंगी. पंजाबी सिंगर मीका और रैपर योयो हनी सिंह भी पार्टी को जवान करने पहुंचेंगे.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर तीन बेडरूम का फ्लैट दिया है. यह मुंबई में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से 5 मिनट की दूरी पर स्थि‍त है. खबर तो यहां तक है कि सलमान के इस वेडिंग गिफ्ट की कीमत 16 करोड़ रुपये है. यही नहीं, भाई सलमान ने नए घर की सजावट का जिम्मा उसी डिजाइनर को दिया है, जिसने गैलेक्सी अपार्टमेंट को सजाया है. यानी यहां भी भाई अपनी प्यारी बहन को घर जैसा माहौल देने की तैयारी में है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement