तेरह साल तक चले हिट एंड रन मामले को सलमान खान के ड्राइवर अशोक सिंह ने अंतिम चरण में एक नाटकीय मोड़ दे दिया. सलमान के इस वफादार ने आसानी से अपनी गर्दन तलवार पर रख दी और सितंबर 2002 में उस रात हुए हादसे का दोष अपने सिर ले लिया. पिछले एक माह में अशोक का नाम हर किसी के होठों पर था.
पढ़िए पूरी स्टोरी केवल www.ichowk.in पर.
aajtak.in