सलमान के बरी होने पर ये बोले पिता सलीम खान...

जोधपुर कोर्ट के बाहर सलमान खान के फैंस बड़ी संख्या में मौजूद थे. सलमान के कोर्ट से बरी होते ही फैंस जश्न मनाने लगे.

Advertisement
सलमान खान पिता सलीम खान के साथ सलमान खान पिता सलीम खान के साथ

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

काले हिरण के शिकार से जुड़े 18 साल पुराने आर्म्स केस में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को बरी कर दिया. कोर्ट के फैसले के बाद खुद सलमान और उनके परिवार ने राहत की सांस ली है.

सिर्फ 7 मिनट कोर्ट में रुके सलमान खान, ऐसे पूरी हुई कार्यवाही

फैसला आते ही सलमान खान ने खुशी जताते हुए अपनी बहन अलवीरा से हाथ मिलाया और कई फैंस को ऑटोग्राफ दिया. इस पर सलमान के पिता सलीम खान ने कहा कि इस खबर से सभी लोग खुश हैं. इसमें जश्न जैसी कोई बात नहीं है लेकिन हमें बड़ी राहत मिली है. हम उन सभी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इस बुरे दौर में सलमान का साथ दिया है.

Advertisement

आर्म्स केस: 18 साल बाद आया डेढ़ लाइन का फैसला और सलमान हो गए बरी

बता दें कि 1998 में जोधपुर में 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान पर अवैध रुप से हथियार रखने का आरोप लगा था. जोधपुर कोर्ट के बाहर सलमान खान के फैंस बड़ी संख्या में मौजूद थे. सलमान के कोर्ट से बरी होते ही फैंस जश्न मनाने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement