सलमान ने किया भांजी आयत का खानदान में स्वागत, बहन अर्प‍िता को कहा शुक्र‍िया

27 दिसंबर सलमान खान के लिए डबल सेलिब्रेशन का दिन रहा. उनकी बहन अर्प‍िता खान शर्मा ने भाई के जन्मदिन के दिन ही बेटी को जन्म दिया है. इस दोहरी खुशी के मौके पर सलमान ने बहन अर्प‍िता और आयुष शर्मा को धन्यवाद कहा है.

Advertisement
बहन अर्प‍िता खान शर्मा (दाएं) के साथ सलमान खान बहन अर्प‍िता खान शर्मा (दाएं) के साथ सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

सलमान खान के लिए शुक्रवार डबल सेलिब्रेशन का दिन रहा. दरअसल, 27 दिसंबर यानी उनके जन्मदिन वाले दिन ही वे एक बार फिर मामू बने हैं. सलमान की बहन अर्प‍िता खान शर्मा ने भाई के जन्मदिन के दिन ही बेटी को जन्म दिया है. इस दोहरी खुशी के मौके पर सलमान ने बहन अर्प‍िता और आयुष शर्मा को धन्यवाद कहा है.

Advertisement

सलमान ने एक ट्वीट के जरिए अर्प‍िता और आयुष को थैंक्स कहा है. उन्होंने लिखा, 'इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत. इस परिवार को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट देने के लिए अर्प‍िता और आयुष आपको धन्यवाद. उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को जितने लोग पढ़ेंगे उतने लोग उसे (आयत को) आशीर्वाद देंगे और आशा करता हूं कि बड़ी होकर हम सबका नाम रोशन करे. इतने प्यार और इज्जत के लिए धन्यवाद. आप सबका आभारी हूं.'

ये है सलमान की भांजी का नाम

बता दें अर्प‍िता और आयुष की बेटी का नाम आयत शर्मा है. आयुष ने सोशल मीडिया पर बेटी के नाम का कार्ड शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'हमारे घर बेबी गर्ल आई हैं. आयत शर्मा को मिली दुआओं और प्यार के लिए सभी का बहुत शुक्रिया.' बता दें कि ये अर्पिता और आयुष का सेकेंड चाइल्ड हैं. इससे पहले उन्हें एक बेटा आहिल शर्मा है.

Advertisement

बेटी के जन्म से पहले ही अर्पिता ने भाई सलमान को बर्थडे पर मामू बनाने का खास तोहफा पहले से प्लान कर लिया था. उन्होंने मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है. डिलीवरी के समय उनके साथ खान परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. रिपोर्ट के मुताबि‍क अर्पिता ने बच्चे को सी-सेक्शन के जरिए जन्म दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement