'बजरंगी भाईजान' की तैयारी में जुटे सलमान खान

'किक' में सलमान खान का डेविल अवतार सबको भाया. बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर सल्लू भाई के नाम का डंका बजा. अब बारी है सलमान के नए अवतार 'बजरंगी भाईजान' की.

Advertisement
एक्‍टर सलमान खान और करीना कपूर एक्‍टर सलमान खान और करीना कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 31 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

'किक' में सलमान खान का डेविल अवतार सबको भाया. बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर सल्लू भाई के नाम का डंका बजा. अब बारी है सलमान के नए अवतार 'बजरंगी भाईजान' की. जी हां हम बात कर रहे हैं कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की. सलमान इस फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं. फिल्‍म की शूटिंग इस नवबंर में शुरू हो जाएगी. फिल्‍म की शूटिंग दिल्‍ली, राजस्‍थान, पंजाब और कश्‍मीर में की जाएगी.

Advertisement

'दबंग' सलमान खान का नया 'सिंगर' अवतार

इस फिल्‍म में सलमान बॉर्डीगार्ड के बाद एक बार फिर करीना कपूर के साथ इश्‍क लड़ाते नजर आएंगे. ऑनस्‍क्रीन इस जोड़ी को पिछली बार काफी सराहा गया था. बॉडीगार्ड 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी.


नरेंद्र मोदी और सलमान खान के नाम रहा ईद का दिन

सलमान इस फिल्म में पिता के रोल में नजर आएंगे, जिसके लिए डायरेक्‍टर कबीर खान और उनकी टीम जुनियर सलमान खान की खोज में जुटे हैं. कबीर ऐसे बच्‍चे की तलाश में हैं जिसकी शक्‍ल सलमान से मिलती जुलती हो. खास बात यह भी है कि इस फिल्‍म में सलमान पूरी तरह से एक अलग अवतार में नजर आएंगे. यह फिल्‍म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

सलमान खान की फिल्मों की 10 यादगार पंचलाइन्स...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement