क्या सलमान खान दिखाएंगे आमिर और शाहरुख को 'बजरंगी भाईजान'?

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर हालिया चर्चा की बात करें तो एक्टर सलमान खान अपने दोस्त शाहरुख खान और आमिर खान के लिए इस फिल्म  की स्पेशल स्क्रीनिंग रख सकते हैं.

Advertisement
Shahrukh Khan, Aamir khan and Salman khan Shahrukh Khan, Aamir khan and Salman khan

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' लगातार किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खि‍यां बंटोर रही हैं. इस फिल्म को लेकर हालिया चर्चा की बात करें तो एक्टर सलमान खान अपने दोस्त शाहरुख खान और आमिर खान के लिए अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की स्पेशल स्क्रीनिंग रख सकते हैं.

शाहरुख और आमिर ने किया था 'बजरंगी भाईजान' का पोस्टर रिलीज
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का पोस्टर सबसे पहले शाहरुख और आमिर ने ही ट्वीट किया था जिसके लिए सलमान ने इन दोनों का शुक्रिया अदा किया था और अब अटकलें हैं की सलमान खान अपने इन दोनों दोस्तों के लिए ख़ास तौर पर अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने वाले हैं.

Advertisement

'बजरंगी भाईजान' सलमान की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म
सूत्रों के मुताबिक सलमान खान की टीम तीनो एक्टर्स की सहूलियत के हिसाब से फिल्म की स्क्रीनिंग डेट रखने वाली है. यह फिल्म सलमान के काफी करीब है क्योंकि बतौर प्रोड्यूसर उनकी यह पहली फिल्म है. कबीर खान के डायरेक्शन में फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम किरदार अदा कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement