सलमान खान इसी महीने 'टाइगर जिंदा है' फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर आगाज करने जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म के एक स्टंट सीन का प्रोमो रिलीज किया गया है. यह सीन बेहद खतरनाक है. अभी तक फिल्मों में हॉलीवुड की फिल्मों में आपने स्टार्स को भेड़ियों से लड़ते देखा होगा. लेकिन अब यह बॉलीवुड में सलमान खान इस सीन को अंजाम देंगे.
'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर वायरल, 1 घंटे में 51 हजार लाइक 5 लाख व्यूज
जो प्रोमो जारी हुआ है उसमें सलमान बर्फ के बीचोबीच भेड़िये से मुकाबला करते दिख रहे हैं. वह भी कुल्हाड़ी के साथ. इस सीन को ऑस्ट्रिया की जमा देने वाली ठंड के बीच इंटरनेशनल स्टंट कोरियोग्राफर्स के साथ शूट किया गया है. इस प्रोमों को यशराज फिल्मस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जारी किया है. 22 दिसंबर को सलमान खान एक था टाइगर है के सीक्वल टाइगर जिंदा है के साथ आगाज करने जा रहे हैं. इसी के साथ सलमान कटरीना की जोड़ी पांच साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है. मूवी को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.
फाइनल हो गई 'दबंग 3' की कास्ट, सलमान के साथ दिखेंगे ये सितारे
फिल्म की कहानी
तीन साल पहले इराक में आईएसआईएस ने 46 भारतीय नर्सों को अगवा कर लिया था. सभी नर्स केरल से थीं. इन्हीं को बचाने की थीम पर टाइगर जिंदा है कि कहानी बनाई गई है. 2014 में सभी भारतीय नर्सों को सुरक्षित बचा लिया गया था. ट्रेलर में दावा किया गया है कि फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर है. हालांकि नर्सों को बचाने के अभियान में अभी किसी जासूसी मिशन जैसी बात सामने नहीं आई है. फिल्म के कथानक में काफी हिसा मिडिल ईस्ट का दिखाया गया है.
पूजा बजाज