'स्वरागिनी' की स्वरा संग थिरकेंगे सलमान खान और सोनम कपूर

सलमान खान और सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन में जी जान से जुटे नजर आ रहे हैं. शहरों के अलावा सलमान खान कलर्स चैनल के कई हिट सीरियल्स में भी प्रमोशन करते नजर आएंगे.

Advertisement
स्वरा, सलमान खान और सोनम कपूर स्वरा, सलमान खान और सोनम कपूर

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

सलमान खान और सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन में जी जान से जुटे नजर आ रहे हैं. शहरों के अलावा सलमान खान कलर्स चैनल के कई हिट सीरियल्स में भी प्रमोशन करते नजर आएंगे.

कलर्य और सलमान खान का 'बिग बॉस' के चलते एक खास रिश्ता तो कायम हो ही गया है यही वजह है कि सलमान खान ने अपनी फिल्म को कलर्स के डेली सोप्स पर प्रमोट करने का फैसला किया है. ए‍क पारिवारिक फिल्म को पारिवारिक सीरियल्स पर प्रमोट करने से अच्छा जरिया और क्या हो सकता है. सलमान खान जल्द सीरियल 'स्वरागिनी' और 'ससुराल सिमर का' में नजर आएंगे. सलमान और सोनम कपूर 'स्वारागिनी' की स्वरा को लव टिप्स देते नजर आएंगे और स्वरा समेत पूरे परिवार संग खूब थिरकेंगे भी. इसके अलावा दूसरे 'सीरियल ससुराल सिमर का' में सलमान भारद्वाज परिवार की महिलाओं की जान गुंडों से बचाते हुए नजर आएंगे.

Advertisement

सिर्फ सीरीयल्स ही नहीं सलमान खान 'कॉमेडी नाइट्स विद कपि‍ल' के अगले एपिसोड में भी खूब धमाल मचाएंगे. कलर्स चैनल पर सलमान और सोनम की ये शानदार अपीरियंस टीवी लवर्स को जरूर भाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement