भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की चाहत है कि बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान उनके पति बनें. जब सानिया से पूछा गया कि अगर आपके जीवन पर फिल्म बनती है तो पति की भूमिका में किसे देखना चाहेंगी. इस सवाल पर सानिया ने कुछ देर सोचा और फिर बोलीं सलमान खान.
दरअसल आजकल खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्में बनने का दौर चल निकला है. मिल्खा सिंह और मैरी कॉम के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर भी फिल्म बन रही है. इसी को देखते हुए कुछ दिन पहले एक सवाल के जवाब में सानिया ने कहा था कि अगर उनके जीवन पर फिल्म बने तो वो चाहेंगी कि दीपिका पादुकोण उनका किरदार निभाएं.
सानिया ने कहा है कि सलमान मेरे अच्छे दास्त हैं और मेरे पसंदीदा एक्टर भी. इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘मैंने सलमान खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर नहीं देखा है. अगर मुझ पर बनने वाली फिल्म में सलमान और दीपिका पादुकोण होंगे तो उन्हें एक साथ देखने में खूब मजा आएगा.’
aajtak.in