'फराह की दावत' में एक साथ आएंगे शाहरुख और सलमान?

अगर फराह खान की कोशिश रंग लाई तो शाहरुख खान और सलमान फिर से एक साथ नजर आ सकते हैं. फराह अपने नए कुकरी शो 'फराह की दावत' में शाहरुख और सलमान को एक साथ बुलाना चाहती हैं.

Advertisement
फराह खान के साथ शाहरुख और सलमान फराह खान के साथ शाहरुख और सलमान

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 20 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

अगर फराह खान की कोशिश रंग लाई तो शाहरुख खान और सलमान फिर से एक साथ नजर आ सकते हैं. फराह अपने नए कुकरी शो 'फराह की दावत' में शाहरुख और सलमान को एक साथ बुलाना चाहती हैं.

इस शो के लॉन्च पर जब फराह से पूछा गया कि क्या वो अपने शो में शाहरुख और सलमान को एक साथ बुलाएंगी तो उन्होंने कहा, 'मैं बिल्कुल चाहूंगी और ऐसा कौन होगा, जो शाहरुख-सलमान को एक साथ नहीं लाना चाहेगा.'

Advertisement

फराह का यह शो कलर्स चैनल पर 22 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस शो में अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा खान, रितेश देशमुख और जेनेलिया जैसे बॉलीवुड सितारे अपनी खाना पकाने की कला के जौहर दिखाएंगे.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement