भारत में सलमान का लुक वायरल, सेट पर फोन का इस्तेमाल BAN?

सलमान खान जल्द ही फिल्म भारत में कटरीना कैफ के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म के टीजर और ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है. अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म भारत पर इस वक्त सलमान जमकर मेहनत कर रहे हैं. प्रियंका के फिल्म से वॉकआउट करने के बाद इस बार तो सलमान की लकी चार्म कटरीना भी उनके साथ हैं. इस जोड़ी के अलावा फिल्म में तबू, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement

हाल ही में फिल्म के सेट से सलमान खान की कुछ तस्वीरें लीक हो गई थीं जिनमें सलमान अपने कैरेक्टर के लुक में नजर आ रहे थे. ये तस्वीरें काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गईं. अब ऐसा लगता है कि फिल्म की टीम इस गलती को दोहराए जाने से रोकना चाहती है.

इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसे फिल्म के शूटिंग सेट की तस्वीर बताया जा रहा है. तस्वीर में एक बोर्ड दिख रहा है जिस पर लिखा है- भारत, रील लाइफ प्रोडक्शन्स. मोबाइल फोन्स लाने की अनुमति नहीं है. विजिटर्स के आने की अनुमति नहीं है. कार्ड के बिना प्रवेश की कोई अनुमति नहीं है.

यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

ऐसा लगता है कि मेकर्स अब पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं और फैन्स को उनके द्वारा आधिकारिक तौर पर जानकारी व तस्वीरें शेयर करने का इंतजार करना पड़ेगा. कई रिपोर्ट्स इस बात का दावा कर रही हैं कि सलमान खान इस फिल्म में अपने करियर का सबसे यूनिक रोल प्ले करने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर खुद सलमान भी काफी मेहनत कर रहे हैं. साथ ही उन्हें फिल्म को लेकर एक बात की चिंता भी सता रही है.

Advertisement

फिल्म ओड टु माई फादर का हिंदी रीमेक है. इसमें युद्ध के समय की घटनाओं को दिखाया गया है. फिल्म कई सालों की दास्तां बयां करती नजर आएगी. फिल्म में एक साधारण इंसान के नजरिए से देश के 60 साल और इन सालों में हुए परिवर्तन दिखाए जाएंगे. इतना सब कुछ कम समय में दिखा पाना मुश्किल है. यही बात सलमान खान के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement