सलमान खान ना केवल पिछले कुछ सालों में स्टारडम हासिल करने में कामयाब रहे हैं बल्कि वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा बटोरते हैं. सोमी अली से लेकर संगीता बिजलानी और ऐश्वर्या राय से लेकर कटरीना कैफ तक, सलमान ने कई हाई प्रोफाइल एक्ट्रेसेस को डेट किया है. सलमान की लव लाइफ भले ही कितनी भी विवादों से भरी रही हो लेकिन वे हमेशा अपने एक्स के साथ फ्रेंडली संबंधो को तरजीह देते आए हैं.
हाल ही में सलमान रियैल्टी शो नच बलिए सीजन 9 के ग्रैंड प्रीमियर पर नजर आए. इस शो में कई कपल और कई एक्स स्टार कपल्स ने भी हिस्सा लिया है. शो में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा ने भी एक्स कपल के तौर पर एंट्री की. सलमान ने उर्वशी और अनुज से बात करते हुए कहा कि 'ये इतनी खूबसूरत बात है कि आप दोनों एक्स हैं लेकिन फिर भी आप दोनों के बीच अच्छी बनती है.'
सलमान जो इस शो के प्रोड्यूसर भी हैं, उन्होंने कहा कि 'लाइफ नफरत करने के लिए बहुत बड़ी है. मैं भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स के साथ दोस्ती बनाकर रखता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि ये काफी अच्छा है. अगर कुछ लाइफ में आपके साथ किसी तरह का अलगाव हुआ है तो आप एक बार फिर दोबारा साथ भी आ सकते हैं. आप दोस्त बन सकते हैं और काम कर सकते हैं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की फिल्म भारत ने 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. इसके अलावा वे अपनी फिल्म दबंग 3 के चलते चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान पहली बार आलिया भट्ट के साथ फिल्म इंशाल्लाह में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ ही सलमान और संजय लीला भंसाली दो दशक बाद साथ काम करते नज़र आएंगे.
aajtak.in