बहन अर्पिता की शादी को लेकर उत्‍साहित सलमान ने शाहरुख को दिया न्‍योता

अपनी छोटी बहन अर्पिता की शादी का न्‍योता पीएम मोदी को देने के बाद सलमान खान ने इस खास मौके पर इंडस्‍ट्री में अपने दुश्‍मन कहे जाने वाले सुपरस्‍टार शाहरुख खान को न्‍योता भेजकर सबको चौंका दिया है.

Advertisement
Actor Salman khan and Shahrukh khan Actor Salman khan and Shahrukh khan

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

अपनी छोटी बहन अर्पिता की शादी का न्‍योता पीएम मोदी को देने के बाद सलमान खान ने इस खास मौके पर इंडस्‍ट्री में अपने दुश्‍मन कहे जाने वाले सुपरस्‍टार शाहरुख खान को न्‍योता भेजकर सबको चौंका दिया है.

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता खान की शादी में कई बॉलीवुड हस्तियों को इन्‍वाइट किया है. अब इस गेस्‍ट लिस्‍ट में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख का नाम भी ज़ुड़ गया है. इन दोनों एक्‍टर्स के बीच खट-पट की खबरें आती रही हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये कोल्‍डवार थम गई है. दोनों को एकदूसरे के साथ गले मिलते और एक दूसरे की फिल्‍म को प्रमोट करते भी देखा गया है.

Advertisement

सलमान की बहन अर्पिता काफी लंबे समय से बॉयफ्रेंड आयुष शर्मा के साथ डेंटिंग कर रही थी और अब 18 नवंबर को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. अर्पिता की शादी की रिसेप्‍शन 21 नवंबर को है जिसके लिए शाहरुख को यह इनवीटेशन भेजा गया है. मेहमानों की लिस्‍ट में बॉलीवुड सितारे, राजनीतिक हस्तियां, खेल जगत की नामचीन हस्तियां और कॉरपोरेट सेक्‍टर के कई जानेमाने लोग शामिल हैं.

अपनी बहन की शादी के जश्‍न को लेकर सलमान काफी उत्‍साहित हैं और इन दिनों वह शादी की तैयारियों में काफी व्‍यस्‍त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement