सलमान खान और शाहरुख खान के बीच गिले-शिकवे दूर होने की खबरें इससे पहले भी आईं. दोनों ने कई मौकों पर 'सबकुछ ठीक है' भी कहा. लेकिन यकीन मानिए तो जो खुशी दोनों के चेहरे अब दिखी है, वो पहले कभी नहीं दिखी. हंसी और खुशी की बिल्कुल वही फुहार जो दोनों सुपरस्टार के फैंस उनके चेहरे पर देखना चाहते हैं. यह जायज भी है क्योंकि मौका शाहरुख के जन्मदिन का था.
दरअसल, 'रईस' शाहरुख ने ट्विटर पर अपने जन्मदिन की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह 'सुल्तान' सलमान के साथ रेसलिंग के गुर सीखते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें शाहरुख के घर की हैं, जहां सोमवार को बर्थडे सेलिब्रेशन में शरीक होने सलमान भी पहुंचे थे. शाहरुख ने इसमें से एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'भाई मुझे मेरे जन्मदिन पर सुल्तान के मूव्स सिखा रहे हैं.'
स्वपनल सोनल / आर जे आलोक