बिजनेस में बढ़े सलमान के कदम, अब मोबाइल लॉन्च करने की तैयारी

खबर है कि सलमान खान जल्द ही मोबाइल मार्केट में एंट्री करने जा रहे हैं. तो क्या शाहरुख खान का रंग उन पर भी चढ़ रहा है...

Advertisement
Salman Khan Salman Khan

मेधा चावला

  • मुंबई,
  • 09 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

अपनी अगली ब्लॉकबस्टर के लिए सलमान खान एक बार फिर छोटी स्क्रीन पर बड़ा दांव लगाने जा रहे है. नहीं, इस बार वह किसी रियलिटी शो को जज नही करेगें ना ही कोई शो होस्ट करने की तैयारी में हैं.

खबर है कि इस बार सलमान खान ने गैजेट्स की दुनिया में हाथ आजमाने का फैसला किया है. इकॉनमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, सलमान खान जल्द ही एक नए वेंचर में उतरने का मन बना रहे हैं. जी, उनका अगला कदम होगा स्मार्टफोन बनाने का.

Advertisement

सलमान ने घटाया इतना वजन कि पहचान में नहीं आ रहे

चल रही है डील की बात
मेगा स्टार सलमान खान ने बॉलीवुड में कई बड़ी हिट्स दी हैं. लेकिन इस सफलता के साथ ही वह बिजनेस बढ़ाने पर भी ध्यान दे रहे हैं.

चेतन भगत भी हैं सलमान के फैन, ये रहा सबूत

अपने स्मार्टफोन उद्योग के लिए सलमान खान बड़े निवेशकों के साथ डील करने की तैयारी में लगे हुए हैं, जिसमें शेयर होल्डर या तो उनका परिवार रहेगा या फिर वह खुद. सलमान के एग्जिक्यूटिव्स ने बताया कि मोबाइल मार्केट में उतरने का उनका मन पिछले दो साल से था.

'बेकार' बिपाशा की मदद के लिए आगे आए सलमान

करवाया बीइंगस्मार्ट को रजिस्टर
बीइंग ह्यूमन के ब्रांड मालिक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मिडल मार्केट सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन के लिए बीइंगस्मार्ट ट्रेडमार्क को रजिस्टर कराया हैं. उन्होंने चीनी कंपनी और शुरुआती फोन के मॉडल्स भी सिलेक्ट कर लिए हैं जो एंड्रॉइड पर चलेंगे और 20,000 रुपये से कम की लागत में आएंगे.

Advertisement

सलमान ऐसे दिखाएंगे अपना दम...

कमाई से होगी चैरिटी
बताया जा रहा है कि शुरुआत में ये फोन ऑनलाइन सेल के जरिए मिलेंगे. बाद में इनके लिए रिटेल चेन के साथ साझेदारी होगी. ये भी खबर है कि बीइंगस्मार्ट फोन चीनी कंपनियों के फोन को कड़ी टक्कर देगा.

बीइंग ह्यूमन एपैरल लाइन की ही तरह, स्मार्टफोन की सेल से मिलने वाली राशि को चैरिटी और सामाजिक कार्यों में लगाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement