लवयात्री के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद आयुष शर्मा अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं. फिल्म का नाम क्वाथा है और इस फिल्म में आयुष एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे. आयुष शर्मा ने साल 2018 में फिल्म लवयात्री से डेब्यू किया था. विवाद की वजह से फिल्म का टाइटल बदलना पड़ा था. करण बुटानी के निर्देशन में बन रही आयुष की फिल्म पर सितंबर में काम शुरू किया जाएगा.
फिल्म के निर्देशक करण ने बताया कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और इसे मणिपुर में शूट किया जाएगा. मुंबई मिरर से एक बातचीत में करण ने कहा, "यह एक रियल लाइफ स्टोरी है और क्वाथा शब्द मणिपुर में मौजूद एक जगह से लिया गया है. यह एक गांव है जो भारत और म्यांमार की सीमा पर मौजूद है. यह एक जवान और इस गांव के साथ उसके रिश्ते की कहानी है."
आयुष की पहली फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी वहीं करण ने अगली फिल्म के बारे में कहा कि आयुष इस फिल्म के लिए पूरी तरह से परफेक्ट हैं. करण ने कहा, "हमारी बात पहली ही मुलाकात में बन गई थी. नॉर्थ ईस्ट पर बहुत कम ही फिल्में बनी हैं और अब वक्त आ गया है कि बाकी का भारत और पूरी दुनिया ये देखे कि यह कितना खूबसूरत है."
आयुष शर्मा भी अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि एक आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले करना मेरे लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि वह शूटिंग का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन्स तलाशी जा रही हैं और इस पर सितंबर में काम शुरू कर दिया जाएगा. फिल्ममेकर ने बताया कि फिल्म में पूरी तरह से अनदेखे नॉर्थ ईस्ट को दिखाया गया है.
aajtak.in