क्या साथ काम करेंगे अजय-सलमान? फिर बना 25 साल पुराना संयोग

सलमान और अजय को रोहित-फराह की फिल्म हम पांच के लिए अप्रोच किया गया है. सलमान खान जहां पिछले कुछ वक्त से कई स्क्रिप्ट्स सुन चुके हैं वहीं अजय देवगन भी इन दिनों नई स्क्रिप्ट्स पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement
सलमान खान और अजय देवगन सलमान खान और अजय देवगन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार बड़े संयोग हो जाते हैं. ऐसा ही एक संयोग होने जा रहा है सुपरस्टार सलमान खान और अजय देवगन के साथ. अजय और सलमान अभी ठीक उसी पोजीशन में हैं जहां वह 25 साल पहले थे. मौका था राकेश रोशन की फिल्म करण अर्जुन का. जब अजय देवगन ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया तब सलमान खान ने इस फिल्म को साइन कर लिया था.

Advertisement

इसी तरह अब रोहित शेट्टी और फराह खान की एक अपकमिंग फिल्म के लिए सलमान खान और अजय देवगन दोनों को एक रोल ऑफर किए गए हैं. दोनों को फिल्म की कहानियां और उनके रोल की डिटेल्स दे दी गई हैं और अब एक बार फिर से दोनों को फिल्म के लिए हां कहना है. दोनों कलाकार रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं और कहा ये भी जाता है कि सलमान ने केसरी करने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि अजय उसी विषय पर फिल्म बनाने जा रहे थे.

पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "सलमान और अजय को रोहित-फराह की फिल्म हम पांच के लिए अप्रोच किया गया है. सलमान खान जहां पिछले कुछ वक्त से कई स्क्रिप्ट्स सुन चुके हैं वहीं अजय देवगन भी इन दिनों नई स्क्रिप्ट्स पर विचार कर रहे हैं. दोनों ही रोहित शेट्टी के काफी करीब हैं. अजय ने रोहित को फिल्म जमीन में ब्रेक दिया था और रोहित व सलमान भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और दोनों साथ में काम करने के लिए बेताब हैं."

Advertisement

Thappad First Look Poster: पहले ही लुक में तापसी ने खाया थप्पड़, देखें

Jayeshbhai Jordaar: रणवीर सिंह की मां बनेंगी रत्ना पाठक, एक्ट्रेस ने की पुष्ट‍ि

सलमान ने बदलवाई कहानी

वास्तविक कहानी जिसके साथ सलमान के साथ बातचीत हुई थी उसमें 7 भाई हैं लेकिन दबंग खान का कहना है कि इसे 5 भाइयों के इर्द गिर्द होना चाहिए. अब कहानी एक पूरी तरह नए नरेशन के साथ रेडी है अजय देवगन ने कहा है कि वह इस पर विचार करके बताएंगे कि वह ये फिल्म करने वाले हैं या नहीं. बता दें कि अजय देवगन अभी फिल्म आरआरआर को लेकर भी काफी बिजी हैं. देखना होगा कि इस बार क्या दोनों साथ आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement