सलमान खान ने पकड़ लिया था SRK का कॉलर, ऐश संग ऐसी थी लवस्टोरी

ऐसी थी सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी

Advertisement
सलमान खान और ऐश्वर्या राय सलमान खान और ऐश्वर्या राय

हिमानी दीवान

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

बॉलीवुड में लव स्टोरीज की बात होती है, तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम जरूर आता है. हालांकि कभी दीवानों की तरह एक दूसरे को चाहने वाले ये स्टार अब एक दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ एक प्रेम कहानी में कि नफरत की इतनी बड़ी दीवार खड़ी हो गई? इसकी वजह किसी तीसरे की एंट्री थी या फिर प्यार का हद से बढ़ जाना? साल दर साल इस तरह के सवाल बढ़ते गए, मगर जवाब में सिर्फ एक कहानी सामने आई-

Advertisement

'ऐ दिल है मुश्किल' का ट्रेलर देख सलमान ने किया ऐश पर कमेंट

ऐसे शुरू हुई थी लवस्टोरी

बात है सन् 1999 की. इस साल सलमान और ऐश्वर्या राय की फिल्म  हम दिल दे चुके सनम रिलीज हुई थी. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री इतनी गजब रही कि उनके रियल लाइफ लव का असर रील लाइफ में भी साफ नजर आया. हालांकि संजय लीला भंसाली वैसे भी अपनी फिल्मों में किरदारों को इतनी खूबसूरती से पेश करते हैं कि प्यार न भी हो, तो कम से कम दर्शकों को तो उस जोड़ी से प्यार हो ही जाता है. इसका ताजा उदाहरण हैं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण.

फिर भी कहना होगा कि ऐश्वर्या और सलमान की लव केमिस्ट्री ने संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम को काफी फायदा पहुंचाया था.  फिर हम तुम्हारे हैं सनम में भी ऐश्वर्या ने कैमियो ही सही लेकिन सलमान खान की गर्लफ्रेंड का रोल किया. दोनों में काफी नजदीकियां बढ़ने लगीं. ऐश्वर्या की सलमान खान की फैमिली के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग हो गई. वह अक्सर उनके पारिवारिक आयोजनों में भी नजर आने लगीं. सलमान की बहन अर्पिता और अलविरा से भी ऐश्वर्या की काफी पटती थी. इस सबके बावजूद एक वक्त ऐसा आया, जब दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Advertisement

जब ऐश्वर्या को लेकर सलमान खान से भिड़ गया था ये एक्टर

सलमान ने की थी सुसाइड की कोशिश

बताया जाता है कि साल 2001 में सलमान ऐश्वर्या के अपार्टमेंट पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाते रहे. बताया जाता है कि उन्होंने ये धमकी तक दी थी कि अगर ऐश ने दरवाजा नहीं खोला, तो वो आत्महत्या कर लेंगे. वह ऐश से शादी का वादा चाहते थे. जबकि ऐश शादी करने की जल्दी में नहीं थीं.

इसके बाद सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'आप उन्हीं से लड़ते हैं, जिनसे आप प्यार करते हैं.'

पद्मावती के लिए हां कर चुके थे सलमान और ऐश्‍वर्या, लेकिन...

ऐश को बताए बिना सोमी अली से मिलने गए सलमान

फिर वो टर्निंग प्वाइंट आया, जिसने सलमान और ऐश के रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर दिया. ये तब हुआ जब सलमान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली की मदद करने के लिए अमेरिका गए. इसके बारे में उन्होंने ऐश को बताया भी नहीं.

शाहरुख का कॉलर तक पकड़ लिया

साल 2002 में ये साफ हो गया कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है. ये वो वक्त था, जब सलमान ने ऐश्वर्या की प्रोफेशनल जिंदगी में भी दखल देना शुरू कर दिया था. उस दौरान चलते-चलते फिल्म की शूटिंग हो रही थी. फिल्म में शाहरुख और ऐश्वर्या मुख्य भूमिका में थे. मगर तभी सलमान फिल्म के सेट पर पहुंचे और ऐश को घसीटते हुए वहां से ले गए. उन्हें शक था कि ऐश और शाहरुख का अफेयर चल रहा है, जबकि ऐसा कुछ नहीं था. उन्होंने गुस्से में शाहरुख का कॉलर तक पकड़ लिया था

Advertisement

ऐश्वर्या, अभिषेक और सलमान का ये वीडियो हो रहा है वायरल

इस वजह से ऐश के हाथ से वो फिल्म चली गई. बाद में ये रोल रानी मुखर्जी को मिला.

इसके बाद कुछ इंटरव्यूज में ऐश्वर्या ने यहां तक कहा कि सलमान खान उनकी जिंदगी का सबसे बुरा हिस्सा थे. उन्हें खुशी है कि उन्हें समय रहते इस रिश्ते से मुक्ति मिल गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement