Salaam Cricket 2019: 'आजतक' और 'इंडिया टुडे' के मंच 'सलाम क्रिकेट' के सेशन 'जब जब जीता हिंदुस्तान' में भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने शिरकत की. सेशन को सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर विक्रांत गुप्ता ने संचालित किया.
रविवार को लॉर्ड्स (लंदन) में आयोजित कॉन्क्लेव के दौरान भारत और पाकिस्तान मैच पर हरभजन सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की टीम के पास फॉर्म नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि इस बार हम भारत को हराएंगे. जवाब में हरभजन ने कहा कि हो ही नहीं सकता कि पाकिस्तान टीम इंडिया को हरा सके. उन्होंने कहा कि पहले जब सबसे अच्छी टीम थी तब भारत को हरा नहीं पाई तो अभी तो बहुत कमजोर टीम है.
हरभजन सिंह ने बताया कि वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से नहीं इंग्लैंड से है. पाकिस्तान की फॉर्म अच्छी नहीं है. पहले की पाकिस्तान की टीम को हराना मुश्किल था लेकिन अभी नहीं. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला सबसे बड़ा नहीं है.
मिस्बाह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सबसे बड़ा मुकाबला हमेशा से रहा है और होगा. पाकिस्तान की टीम अच्छे फॉर्म में नहीं है. कैपेबिलिटी है इस टीम में. बल्लेबाज अच्छे हैं, लेकिन भारत के चांस ज्यादा हैं. इंडिया और इंग्लैंड दो सबसे मजबूत टीमें हैं और बाकी टीमें उनके बाद आती हैं.
भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर की जमकर तारीफ की. मिस्बाह ने कहा कि विराट कोहली सबसे बड़ खिलाड़ी हैं. उनकी मैच जीतने की भूख लाजबाव है. वो काफी पॉजीटिव रहते हैं. उनके अलावा रोहित और धोनी हैं. इसके अलावा भारत की गेंदबाजी काफी मजबूत है.
हरभजन ने कहा कि भारत पर दबाव ज्यादा होगा, क्योंकि जो पहलवान दमदार होता है उसके जेहन में यह बात होती है कि कहीं हार न जाएं. दूसरी बात यह है कि टीम इंडिया पर दबाव इसलिए भी होगा क्योंकि फिर देश में प्रतिक्रियाएं तरह-तरह की होती हैं. पाकिस्तान के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, अगर वो जीत जाती है तो उसके लिए बोनस होगा, लेकिन भारत हारता है तो वो भारत के लिए बहुत खराब बात होगी.
तरुण वर्मा