Sahitya Aajtak 2019: अमीरी की अकड़ तब तक रहती है, जब तक गरीबी निहारती है...

कवि सुरेंद्र शर्मा ने कुएं और नदी की ऐसी पक्तियां गढ़ीं, जिसे सुनकर हर कोई वाह-वाह करने लगे. वहीं, हरियाणा की रानजीति पर अरुण जैमिनी ने तीखे व्यंग किए, जबकि सुनील जोगी ने 'मुश्किल है अपना मेल प्रिये' से समां बांधा.

Advertisement
साहित्य आजतक 2019 (Sahitya Aajtak 2019) साहित्य आजतक 2019 (Sahitya Aajtak 2019)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

  • साहित्या आजतक-2019 का महाकुंभ शुरू
  • कई बड़ी हस्तियां कार्यक्रम में ले रही हैं हिस्सा

साहित्य का सबसे बड़ा महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2019' एक नवंबर से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में शुरू हो चुका है. साहित्य, कला, संगीत, संस्कृति का यह जलसा 3 नवंबर तक चलेगा. तीन दिन तक चलने वाले साहित्य के महाकुंभ में कला, साहित्य, संगीत, संस्कृति और सिनेमा जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हो रही हैं.

Advertisement

इस कड़ी में शुक्रवार को साहित्य आजतक-2019 के 'हंसते-हंसते दम निकले' सेशन में कवियों ने ऐसा समां बांधा की सभी ताली बजाने पर मजबूर हो गए. कवि सुरेंद्र शर्मा, अरुण जैमिनी और सुनील जोगी ने अपने व्यंग से पूरी महफिल लूट ली.

कवि सुरेंद्र शर्मा ने कुएं और नदी की ऐसी पक्तियां गढ़ीं, जिसे सुनकर हर कोई वाह-वाह करने लगे. वहीं, हरियाणा की रानजीति पर अरुण जैमिनी ने तीखे व्यंग किए, जबकि सुनील जोगी ने 'मुश्किल है अपना मेल प्रिये' से समां बांधा.

जितने संदेश देने वाले हैं उनसे बचकर रहें...


कवि सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मैं एक संदेश देना चाहता हूं, जितने संदेश देने वाले हैं उनसे बचकर रहें. अपना निर्णय खुद लेंगे तो बेहतर जिंदगी जी सकेंगे.  मैं पूछना चाहता हूं कि किसने वर्ण व्यवस्था बनाई. अगर राम सबरी के जूठे बेर खा सकते हैं तो सबरी राम के मंदिर में क्यों नहीं जा सकती.

Advertisement

सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि जिंदगी में किसी गरीब का मजाक मत उड़ाना क्योंकि ईश्वर के लिए हर चीज महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अमेरिका जाइए सारे भारतीय दुखी मिलेंगे, लेकिन पैसा सबके पास है. कोई ये नहीं कहता सेठ भूखा हूं रोटी खिलादे. अमीरी की अकड़ तब तक रहती है, जब तक गरीबी निहारती है. गरीबी निहारना बंद कर देगी तो अमीरी की अकड़ खत्म हो जाएगी.

साहित्य आजतक में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें

इस पर एक किस्सा सुनाते हुए सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि नदी ने अकड़ते हुए कुएं से कहा, तेरी क्या अवकात है तुझे पता है? वो हाथ जोड़कर बोला भटकाव और ठहराव में फर्क है. प्यासा मेरे पास आता है और तुम प्यासे के पास जाती हो. तुम ऊपर से नीचे की ओर जाती हो और मीठे से खारा हो जाती हो. मैं नीचे से ऊपर की ओर आता हूं और मीठा-मीठा रहता हूं. इसके बाद उन्होंने चार पंक्तियां पढ़ीं. जो इस तरह है.

आज एक बार कहें, आखिर बार कहें
क्या पता तुम ना रहो, क्या पता हम ना रहें
मंदिर की या मस्जिद की या किसी इमारत की
माटी तो लगा भाई उसमें मेरे भारत की....


मुश्किल है अपना मेल प्रिये...

कवि सुनील जोगी ने 'मुश्किल है अपना मेल प्रिये से' कविता से अपनी शुरुआत की. उन्होंने राजनीति पर व्यंग करते हुए योगी सरकार पर तीखी पंक्तियां पढ़ीं. इसके अलावा उन्होंने योगी के एंटी रोमियो स्क्वाड पर अपनी कविता के जरिए लोगों को हंसाया.

Advertisement
मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये
तुम MA फर्स्ट डिविजन हो, मैं हुआ मेट्रिक फेल प्रिये
मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

तुम फौजी अफसर की बेटी, मैं तो किसान का बेटा हूं
तुम रबड़ी खीर मलाई हो, मैं तो सत्तू सपरेटा हूं
तुम AC घर में रहती हो, मैं पेड़ के नीचे लेटा हूं
तुम नई मारुती लगती हो, मैं स्कूटर लम्ब्रेटा हूं

इस कदर अगर हम छुप छुप कर, आपस में प्यार बढ़ाएंगे
तो एक रोज तेरे डेडी, अमरीश पुरी बन जाएंगे
सब हड्डी पसली तोड़ मुझे वो भिजवा देंगे जेल प्रिये
मुश्किल है अपना मेल प्रिये, ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

तुम अरब देश की घोड़ी हो, मैं हूं गदहे की नाल प्रिये
तुम दीवाली का बोनस हो, मैं भूखों की हड़ताल प्रिये
तुम हीरे जड़ी तश्तरी हो, मैं एल्युमिनियम का थाल प्रिये

तुम चिकन सूप बिरयानी हो, मैं कंकड़ वाली दाल प्रिये


साहित्य आजतक की पूरी कवरेज यहां देखें


बिखरा पड़ा है हास्य...

राजनीति पर कटाक्ष करते हुए अरुण जैमिनी ने कई किस्से सुनाए. उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति थोड़ा अलग है. यहां की राजनीति और हास्य बिखरा पड़ा है. एक सब्जी वाले का किस्सा सुनाते हुए अरुण जैमिनी ने कहा 'मैंने एक साइकल खरीदी और सब्जी वाले से दो नींबू खरीदा. तब सब्जी वाले ने कहा कि क्या आपने भी राफेल खरीद लिया.'

Advertisement

अरुण जैमिनी ने कहा कि हरियाणा के लोग राजनीति पर ज्यादा बात नहीं करते हैं, सिर्फ राजनीति करते हैं. एक किस्सा सुनाते हुए जैमिनी ने कहा 'एक सांप नेताजी को काट रहा था तो एक शख्स ने कहा कि नेताजी को सांप काट नहीं रहा है, खुद में जहर भरवा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement