सागर मर्डर केस: महज 1500 रुपये के लिए किया था मां-बाप और भाई का कत्ल

मध्य प्रदेश के सागर से एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है. जहां महंगे शौक रखने वाले एक बेटे ने सिर्फ 1500 रुपये ना देने पर पहले अपनी मां का कत्ल किया और फिर एक-एक कर पिता और भाई को भी मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं इस घटना का पता तब चला जब घर में पड़े शवों से बदबू आना शुरू हो गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

हेमेंद्र शर्मा

  • सागर,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

  • मां, पिता और भाई का कत्ल करने वाला भाई नाबालिग
  • ट्रिपल मर्डर करने के बाद 5000 रुपये का सूट खरीदा
  • मर्डर के बाद स्कूल में फेयरवेल समारोह में लिया हिस्सा

सागर पुलिस ने ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है. शहर में एक घर से पूर्व सैनिक, उसकी पत्नी और बेटे की लाशों को बरामद किया गया था. घर के बाहर ताला लगा था. पुलिस के मुताबिक पूर्व सैनिक राम गोपाल पटेल के बड़े बेटे ने ही महज़ 1500 रुपये के लिए तीनों का कत्ल कर डाला.

Advertisement

जिस लड़के पर कत्ल करने का आरोप है वो नाबालिग है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की उम्र 17 साल 5 महीने है. आरोपी ने कबूल किया है कि उसने 1500 रुपये के लिए अपने पिता, मां और छोटे भाई का कत्ल कर डाला.

जिला एसपी अमित सांघी ने बताया कि आरोपी को मकरोनिया में उस वक्त पकड़ा गया जब वो एक दुकान से मोबाइल सिम खऱीदने की कोशिश कर रहा था. उसने ट्रिपल मर्डर करने के बाद 5000 रुपये का सूट खरीदा और अपने स्कूल में फेयरवेल समारोह में हिस्सा लिया. बाद में उसने दोस्तों की ओर से दी गई एक पार्टी में भी हिस्सा लिया.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को आरोपी ने बताया कि वो 24 जनवरी को घर में आया तो उसके पिता काम पर गए हुए थे. उस वक्त उसकी मां टीवी देख रही थी. आरोपी के मुताबिक तब उसने मां से 1500 रुपये मांगे. जब मां ने मना किया तो उसने दुपट्टे से उसका गला घोट दिया. फिर भी उसे मां के ज़िंदा होने का शक हुआ तो उसने पिता की लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक निकाल कर मां पर दो गोलियां चलाईं. मां की हत्या करने के बाद उसने पिता के घर आने का इंतज़ार किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान में पोलियो वैक्सीन देने वाली 2 महिलाओं की गोली मारकर हत्या

इसके बाद आरोपी ने पिता के घर पहुंचते ही उसने दो गोलियां चला कर उसकी भी जान ले ली. इसके बाद उसने घर का दरवाजा बाहर से बंद किया. फिर वो अपने छोटे भाई की तलाश में गया जो ट्यूशन पढ़ने गया हुआ था. फिर उसने छोटे भाई की भी गला घोट कर हत्या कर दी और उसकी लाश को भी उसी कमरे में डाल दिया जहां माता-पिता की लाश पड़ी थीं. फिर वो घर के बाहर ताला लगाकर अपने दोस्त के घर रहने चला गया.

ये भी पढ़ें-Shaheen Bagh: गद्दार-रेपिस्ट-पाकिस्तानी और आतंकी! शाहीन बाग पर BJP नेताओं ने लांघी सब सीमाएं

25 जनवरी को आरोपी अपने दोस्त के साथ रहा फिर अगले दिन ललितपुर चला गया. वो 29 जनवरी को मकरोनिया वापस आया जहां उसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने हाथ से लिखा एक नोट भी छोड़ा था जिसमें उसने तीनों हत्याओं के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया था. आरोपी ने पुलिस को ये भी बताया कि उसने चलती ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी करने की बात सोची थी लेकिन इसके लिए हिम्मत नहीं जुटा सका. 29 जनवरी को जब पुलिस ने उसे पकड़ा था तो उसके घर से 40,000 रुपये चुराने की भी खबर आई थी.

Advertisement

आरोपी के पिता सेना से रिटायर होने के बाद सिक्योरिटी फर्म में गार्ड के तौर पर तैनात थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement