सचिन ने क्रिकेट से रिटायर हो रहे मिशेल जॉनसन की जमकर सराहना की

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने संन्यास की घोषणा कर चुके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की जमकर सराहना की. न्यूजीलैंड के खिलाफ वाका मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच के साथ ही जॉनसन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

Advertisement
मैच के बाद साथियों ने मिशेल जॉनसन को कंधे पर उठा लिया मैच के बाद साथियों ने मिशेल जॉनसन को कंधे पर उठा लिया

सूरज पांडेय / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने संन्यास की घोषणा कर चुके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की जमकर सराहना की. न्यूजीलैंड के खिलाफ वाका मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच के साथ ही जॉनसन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

सचिन ने जॉनसन को स्पेशल बॉलर बताया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस में जॉनसन के साथ खेल चुके तेंदुलकर ने जॉनसन को विशेष गेंदबाज की संज्ञा दी. तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, 'जॉनसन को भविष्य की शुभकामनाएं, वह हमेशा से एक विशेष गेंदबाज रहे हैं. मुंबई इंडियंस में साथ रहते हुए उन्हें नजदीक से जाना और उनकी आक्रामकता मुझे अच्छी लगती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement