महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने संन्यास की घोषणा कर चुके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की जमकर सराहना की. न्यूजीलैंड के खिलाफ वाका मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच के साथ ही जॉनसन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
सचिन ने जॉनसन को स्पेशल बॉलर बताया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस में जॉनसन के साथ खेल चुके तेंदुलकर ने जॉनसन को विशेष गेंदबाज की संज्ञा दी. तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, 'जॉनसन को भविष्य की शुभकामनाएं, वह हमेशा से एक विशेष गेंदबाज रहे हैं. मुंबई इंडियंस में साथ रहते हुए उन्हें नजदीक से जाना और उनकी आक्रामकता मुझे अच्छी लगती है.'
सूरज पांडेय / IANS