बदल जाएगी 'साथ निभाना साथिया' की पूरी टीम

स्‍टार प्‍लस के पसंदीदा शो 'साथ निभाना साथिया' में एक और ट्विस्‍ट आने वाले हैं. इसी के साथ इस सीरियल में कई नए बदलाव आएंगे...

Advertisement
साथ निभाना साथिया साथ निभाना साथिया

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गौरा ने एक बार फिर से दांव खेला और उसने गोपी और उसकी बेटियों को किडनैप करके किसी अंजान जगह पर बंद कर दिया है.

ये खबर जानने के बाद पूरे मोदी परिवार का इस अफरा तफरी का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ अहम अपने दामाद आनी कि गौरा के बेटे धरम पर अपना गुस्‍सा निकाल देता है लेकिन धरम इस बार अपनी मां का नहीं देता और वह मोदी परिवार को अपनी मां का सारा सच बता देता है.

Advertisement

आने वाले एपिसोड में अपने परिवार को बचाते हुए अहम मोदी की हो मौत हो जाएगी और इसी एपिसोड में धरम की पहली पत्‍नी भी मौत को गले लगा लेंगी. इसी के बाद सीरियल में तीन चार का लीप लेकर स्‍टोरी को आगे बढ़ाया जाएगा.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement