तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर फिल्म इंडस्ट्री में काफी तेजी से अपना रुतबा कायम कर रही हैं. दोनों ही स्टार्स कि पिछली कुछ फिल्मों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. अब सांड की आंख फिल्म से दोनों एक्ट्रेस एक साथ अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. फिल्म के लिए एक खुशखबरी भी है. योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. बता दें कि फिल्म पहले से ही राजस्थान में टैक्स फ्री की जा चुकी है.
फिल्म के लिए खास बात ये है कि अभी ये रिलीज भी नहीं हुर्ई है और इससे पहले ही चुनिंदा राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म की कहानी वुमन ओरिएंटेड है. फिल्म में बाघपत में रहने वाली चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर नाम की दो बुजुर्ग महिलाओं की कहानी है. दोनों शूटर दादी के नाम से जानी जाती हैं. दोनों अपनी शूटिंग स्किल्स की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं. फिल्म महिला सशक्तिकरण और खेल भावना की मिशाल है. चंद्रो तोमर ने 60 साल की उम्र में शूटिंग करनी सीखी और इसके बाद भी देश की सबसे काबिल शूटरों में शुमार की जाती हैं.
ये सितारे भी हैं शामिल
फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा विनीत सिंह और प्रकाश झा जैसे सितारे भी नजर आएंगे.प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू, अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आएंगी. ये भी वुमन ओरिएंटेड फिल्म है. इसके अलावा भूमि पेडनेकर की बात करें तो उनके पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वे बाला, पति पत्नी और वो में नजर आएंगी. इसके अलावा वे विक्की कौशल के साथ हॉरर फिल्म भूत का भी हिस्सा होंगी.
aajtak.in