पूजा भट्ट की अगली फिल्म में नजर आएंगे दागी क्रिकेटर श्रीसंत

स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे क्रिकेटर एस. श्रीसंत टीवी की दुनिया में दखल देने के बाद अब बॉलीवुड की डगर पर हैं. श्रीसंत जल्द ही पूजा भट्ट की आगामी फिल्म 'कैबरे' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वह एक मलयाली मेंटर की भूमिका में होंगे.

Advertisement
श्रीसंत की शादी की तस्वीर श्रीसंत की शादी की तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे क्रिकेटर एस. श्रीसंत टीवी की दुनिया में दखल देने के बाद अब बॉलीवुड की डगर पर हैं. श्रीसंत जल्द ही पूजा भट्ट की आगामी फिल्म 'कैबरे' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वह एक मलयाली मेंटर की भूमिका में होंगे.

जानकारी के मुताबिक, 'कैबरे' को कौस्तव नारायण नियोगी डायरेक्ट करेंगे, जबकि इसमें रिचा चड्ढा कैबरे डांसर के रोल में होंगी. बताया जाता है कि श्रीसंत ने भी फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी है. पूजा भट्ट कहती हैं, 'मैं श्रीसंत से उनके जन्मदिन पर मिली. वह हल्के मलयाली लहजे के साथ हिंदी बोलते हैं और मुझे किरदार के लिए वही चाहिए था. हालांकि शुरुआत में हम एक ज्यादा उम्र के इंसान की तलाश में थे, लेकिन श्रीसंत से मिलने के बाद मेरा विचार बदल गया.' पूजा भट्ट ने कहा कि फिल्म में श्रीसंत का वही लुक होगा जो उनकी शादी की तस्वीर में था.

Advertisement

पूजा कहती हैं, 'श्रीसंत को फिल्म में लेना एक जीत जैसी स्थिति है. जो लोग उन्हें प्यार करते हैं वो फिल्म देखने आएंगे और जो उनसे नफरत करते हैं वो भी उन्हें देखने आएंगे. वह अपनी जिंदगी के दिलचस्प मोड़ पर हैं.' फिल्म 'कैबरे' की शूटिंग जनवरी 2015 में मुंबई में शुरू होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement