पुतिन से प्रभावित US एबेंसडर ने लगाई बर्फीले पानी में डुबकी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का धार्मिक रूप देखने को मिला था. उन्होंने शर्टलेस होकर बर्फ से जमे पानी में डुबकी लगाई. ऐसा उन्होंने ईसाई दीक्षा के लिए सेलिगर झील में परंपरा के अनुसार किया.

Advertisement
अमेरिकी राजदूत जॉन हंट्समैन अमेरिकी राजदूत जॉन हंट्समैन

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शर्टलेस होने के बाद अमेरिकी राजदूत जॉन हंट्समैन जूनियर भी शर्टलेस हुए हैं. हंट्समैन ने पुतिन से प्रभावित होकर मॉस्को के बाहर इस्त्र नदी के बर्फीले पानी में डुबकी लगाई.

बता दें कि हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का धार्मिक रूप देखने को मिला था. उन्होंने शर्टलेस होकर बर्फ से जमे पानी में डुबकी लगाई. ऐसा उन्होंने ईसाई दीक्षा के लिए सेलिगर झील में परंपरा के अनुसार किया.

Advertisement

उन्होंने ईसाईयों के त्योहार एपिफनी के मौके पर बर्फीली झील के पानी में डुबकी लगाकर धर्म के प्रति अपनी आस्था का परिचय देने की कोशिश की. इस मौके पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री ने बताया कि पुतिन ने न केवल बर्फीले पानी में स्नान किया बल्कि पश्चिमी सेलिगर लेक पर स्थित निलोव मोनास्ट्री में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए

हंट्समैन ने एक रूसी टेलीविजन रिपोर्टर को बताया कि इससे हमें रूस की महान संस्कृति को अंदर से जानने की इजाजत मिल जाती है. रिपोर्टर ने कहा कि विश्वास है कि यह कोल्ड परंपरा रूसी-अमेरिकी संबंधों को एक नई दिशा में स्थानांतरित करने में मदद कर सकती है.

यह पहली बार नहीं है जब रूसी राष्ट्रपति ने अपना शर्टलेस अवतार में नजर आए थे. इससे पहले भी पुतिन की कुछ तस्वीरें सामने आईं जिसमें वो शर्टलेस होकर मछलियां पकड़ते नजर आए थे. पुतिन की वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement