रूस के शहर वोल्गोग्राद में खचाखच भरी एक ट्रॉलीबस में आत्मघाती हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो जाने से यहां सोची में होने वाले शीत ओलंपिक में सुरक्षा को लेकर नए सिरे से चिंताएं खड़ी हो गई हैं. इससे एक दिन पहले शहर के ट्रेन स्टेशन में एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया था.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यह साबित करने का दबाव बढ़ गया है कि 7 फरवरी को शुरू होने वाले शीतकालीन खेलों में हजारों लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है. पुतिन ने देशभर में सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया.
वोल्गोग्राद में दोहरे आत्मघाती हमलों से रूस में चिंता का माहौल है और नए साल के सामूहिक जश्न की तैयारी के बीच अधिकारियों के लिए परेशानी बढ़ गई है. रविवार को हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए थे. इसे एक महिला आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया था. सोमवार का विस्फोट इतना ताकतवर था कि सुबह के समय यात्रियों से खचाखच भरी बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग सलागी ने रूस के सरकारी टीवी से कहा कि ट्रॉलीबस हमले में 14 लोगों की मौत हो गयी और 28 लोग जख्मी हो गए. रूसी जांचकर्ताओं ने संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि और अवैध तरीके से हथियार रखने के मामले में जांच शुरू कर दी है.
प्रवक्ता व्लादिमीर मार्टिन ने कहा, ‘एक आदमी आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किए जिनके शवों के टुकड़े मिले हैं.’ उन्होंने कहा कि विस्फोट में करीब चार किलोग्राम टीएनटी जैसे विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया जो कल उपयोग में लाए गए पदार्थ जैसा था.
aajtak.in