RSS ने पहली बार आयोजित की इफ्तार पार्टी, 70 मुस्लिम देशों के राजदूतों ने की शिरकत

अपने कट्टर हिंदूवादी तेवर के चलते आलोचना झेलने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने रमजान के मौके पर पहली बार इफ्तार पार्टी का आयोजन करके सबको चौंका दिया है.

Advertisement
इफ्तार की दावत इफ्तार की दावत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

अपने कट्टर हिंदूवादी तेवर के चलते आलोचना झेलने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने रमजान के मौके पर पहली बार इफ्तार पार्टी का आयोजन करके सबको चौंका दिया है.

RSS के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से शनिवार को आयोजित इफ्तार की दावत में 70 मुस्लिम देशों के राजदूतों के साथ ही बीजेपी के मंत्रियों और कांग्रेस के नेताओं को भी न्योता दिया गया.

Advertisement

पार्लियामेंट एनेक्सी में आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए संघ भी प्रधानमंत्री मोदी की तरह मुस्लिमों को अपने करीब लाने की कोशिश में जुटा नजर आया. RSS के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुखिया इंद्रेश कुमार ने कहा, 'हिंदू संगठन की मुस्लिम विंग के जरिए लोगों के बीच ये संदेश दिया जा रहा है कि हमारे लिए सभी धर्म समान महत्व रखते हैं.'

'दूसरे धर्म की भावनाओं का सम्मान करें..'
इंद्रेश कुमार कहा, 'किसी भी धर्म के लोगों को दूसरे के धर्म और भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और अलगाववाद का रास्ता बिल्कुल नहीं अपनाना चाहिए.' कुमार ने कुरान में लिखे शांति और सद्भावना के संदेश को भी दोहराया.

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के अलावा मिस्र समेत 70 मुस्लिम देशों मे राजदूतों ने शिरकत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement