जब्त नोटों से दूर होगी कैश की किल्लत, सर्कुलेशन में आएंगे 100 करोड़

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी सभी क्षेत्रीय ईकाइयों को को निर्देश जारी किया है कि जब्त सभी नए और पुराने नोटों को विभिन्न शहरों में खोले गए एजेंसी के बैंक खातों में डाल दिया जाए, ताकि इस तरह से नए नोट तत्काल चलन में आ जाएं.

Advertisement
देश में कई जगह से नए नोट में कालाधन हुअा है जब्त देश में कई जगह से नए नोट में कालाधन हुअा है जब्त

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

नोटबंदी के बाद ईडी, इनकम टैक्स विभाग और पुलिस के द्वारा करीब 100 करोड़ मूल्य के नए नोट जब्त किए गए हैं. इनमें ज्यादातर 2000 रुपए के नए नोट हैं. इनके बारे में यह सवाल तैर रहा था कि आखिर इन नोटों का क्या होगा? ईडी ने अब यह साफ किया है कि इन नोटों को फिर से चलन में लाया जाएगा.

Advertisement

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी सभी क्षेत्रीय ईकाइयों को को निर्देश जारी किया है कि जब्त सभी नए और पुराने नोटों को विभिन्न शहरों में खोले गए एजेंसी के बैंक खातों में डाल दिया जाए, ताकि इस तरह से नए नोट तत्काल चलन में आ जाएं. ईडी के डायरेक्टर करनाल सिंह ने बताया कि पहले उन्होंने निर्देश दिया था कि जब्त नोटों को अन्य जब्त सामग्रियों के साथ विभाग के स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाए. उन्होंने कहा, ' अब हम इन करेंसी नोटों को अपने बैंक खातों में डाल रहे हैं ताकि वे सर्कुलेशन में आ जाएं और आम जनता को असुविधा न हो.'

सरकार ने इनकम टैक्स विभाग से भी कहा है कि वह जब्त नोटों को बैंक खातों में जमा करे. अभी तक दस्तूर यह था कि सरकारी विभाग जब्त नोटों को तब तक अपने स्ट्रॉन्ग रूप में साक्ष्य के रूप में रखते थे, जब तक कि मामले पर कोई फैसला नहीं आ जाता था. इसके बाद इसे भारत सरकार के कंसोलिडेटेड फंड में डाल दिया जाता था. कई बार तो ऐसे मामलों में मुकदमा सालों तक चलता रहता है. नोटबंदी के देश में करीब 100 करोड़ मूल्य के नोट जब्त किए गए हैं. अकेले तमिलनाडु और कर्नाटक से ही 60 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement