रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-सी भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है और परीक्षा की तारीख के अनुसार ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड बी जारी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बोर्ड ने 17 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने 17 अगस्त वाली परीक्षा के चार दिन पहले 13 अगस्त को हॉल टिकट जारी किए हैं. बता दें कि कॉल लेटर मुंबई रिजन के लिए जारी किए हैं.
अगर आप भी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं और आपकी परीक्षा 17 अगस्त को है तो आप आधिकारिक वेबसाइट rrbmumbai.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 17 अगस्त को होने वाली परीक्षा कंप्यूटर के आधार पर की जाएगी.
60 मिनट तक होने वाली इस परीक्षा का आयोजन 15 भाषाओं में किया जाएगा. साथ ही उम्मीदवारों से 75 मल्टीपल चॉइस वाले सवाल पूछे जाएंगे और गलत जवाब देने पर उम्मीदवारों के एक तिहाई नंबर काटे जाएंगे. बता दें ग्रुप सी की परीक्षाएं अगस्त के आखिरी तक आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए लाखों उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है.
अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...
- सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद Click here to view important notice regarding e-call letter download पर क्लिक करें.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
बता दें कि आरआरबी ने ग्रुप-सी पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें एएलपी और टेक्नीशियन पद शामिल है. इस भर्ती के माध्यम से करीब 60 हजार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इनका चयन दो सीबीटी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
मोहित पारीक