गब्बर लेकर आएगी राउडी राठौड़ की टीम

साल 2012 की ब्लॉकबस्टर 'राउडी राठौड़' में एक साथ काम करने के बाद संजय लीला भंसाली, अक्षय कुमार और शबीना खान की तिकड़ी "गब्बर" के लिए भी एक साथ नजर आने वाली है.

Advertisement

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

साल 2012 की ब्लॉकबस्टर 'राउडी राठौड़' में एक साथ काम करने के बाद संजय लीला भंसाली, अक्षय कुमार और शबीना खान की तिकड़ी 'गब्बर' फिल्म में भी साथ नजर आने वाली है.

इस बार संजय लीला भंसाली साउथ के मशहूर निर्देशक कृष के साथ टॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'रमन्ना' के रीमेक पर काम कर रहे हैं. कृष ने 'गण्यम' और 'वेदम' जैसी हिट तेलुगु फिल्मों का डायरेक्शन किया है.

Advertisement

कृष की पहचान बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी के लिए है. 'रमन्ना' के रीमेक से कृष बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं और फिलहाल फिल्म का नाम गब्बर रखा गया है. 'राउडी राठौड़' के बाद संजय की करीबी दोस्त 'शबीना खान', 'गब्बर' के लिए भी उनकी को-प्रोड्यूसर हैं.

संजय, शबीना और अक्षय कुमार ने 'राउडी राठौड़' के जरिये बॉलीवुड में धूम मचा दी थी. फिल्म ने कमाई के मामले में 100 करोड़ रु. का आंकड़ा पार किया था. अब जल्द ही यह तिकड़ी गब्बर के रूप मैं दर्शकों का एक बार फिर मनोरंजन करने आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement