बच्चों की जल्दी छुट्टी ने शिक्षक को पहुंचाया अस्पताल

शिक्षकों के छात्रों की पिटाई करने के मामले तो अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन बिहार में एक शिक्षक की पिटाई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शिक्षक की केवल इस बात पर पिटाई कर दी गई, क्योंकि उसने समय से पहले बच्चों की छुट्टी कर दी.

Advertisement
बच्चों की जल्दी छुट्टूी करना पड़ा एक शिक्षक को महंगा बच्चों की जल्दी छुट्टूी करना पड़ा एक शिक्षक को महंगा

सुजीत झा / राहुल सिंह

  • छपरा,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

शिक्षकों के छात्रों की पिटाई करने के मामले तो अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन बिहार में एक शिक्षक की पिटाई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शिक्षक की केवल इस बात पर पिटाई कर दी गई, क्योंकि उसने समय से पहले बच्चों की छुट्टी कर दी. पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

मामला छपरा के एकमा इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, गुरूवार शाम तकरीबन 4 बजे गांव के कुछ लोग यहां के सरकारी स्कूल में दाखिल हुए. उन्होंने अंदर दाखिल होते ही प्रिंसिपल के बारे में पूछताछ की. प्रिंसिपल किसी मीटिंग के लिए बाहर गए हुए थे. गुस्साए लोग प्रिंसिपल के बारे में भला-बुरा कहने लगे.

वहां मौजूद एक शिक्षक अनूप ने उनका विरोध किया. जिसके बाद उन लोगों ने शिक्षक पर अपना सारा गुस्सा निकालते हुए जमकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई में अनूप बुरी तरह से घायल हो गए. हंगामे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने फौरन पीड़ित शिक्षक को अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी.

पुलिस ने पीड़ित शिक्षक के बयान दर्ज कर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement