मुर्गा-मुर्गी की 'रोमांटिक डेट' पर बवाल, थाने पहुंचा मामला

पड़ोसन अपनी मुर्गी को रखना संभाल, मेरा मुर्गा हुआ है दीवाना. 'जादूगर' फिल्म के इस गाने में अमिताभ बच्चन अपनी पड़ोसन को मजाकिया अंदाज में चेतावनी दे रहे थे. लेकिन मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक मुर्गा वाकई पड़ोस की एक मुर्गी पर लट्टू हो गया. बवाल इतना बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया.

Advertisement
अपने घायल मुर्गे के साथ जगलिया भील अपने घायल मुर्गे के साथ जगलिया भील

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 25 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

पड़ोसन अपनी मुर्गी को रखना संभाल, मेरा मुर्गा हुआ है दीवाना. 'जादूगर' फिल्म के इस गाने में अमिताभ बच्चन अपनी पड़ोसन को मजाकिया अंदाज में चेतावनी दे रहे थे. लेकिन मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक मुर्गा वाकई पड़ोस की एक मुर्गी पर लट्टू हो गया. बवाल इतना बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया.

गांव का नाम है देकाकुंड. सोमवार सुबह जगलिया भील का पालतू मुर्गा गलती से पड़ोसी ज्ञान सिंह भील की प्रॉपर्टी में घुस आया. ज्ञान सिंह की पालतू मुर्गी भी वहीं घूम रही थी. दोनों करीब आ गए.

Advertisement

अपनी मुर्गी को किसी और के मुर्गे से संबंध बनाते देख ज्ञान सिंह आग बबूला हो गया. उसने मुर्गे को सबक सिखाने की ठानी. गुस्से से लाल ज्ञान सिंह वापस घर गया और घर का बना तीर-धनुष उठा लाया और मुर्गे पर तीर चला दिया.

जब मुर्गे के मालिक जगलिया ने यह देखा तो वह दंग रह गया. वह तीर से घायल हुए मुर्गे को लेकर जोबट पुलिस स्टेशन पहुंच गया जहां उसने ज्ञान सिंह के खिलाफ एफआईआर लिखवा दी. इसके बाद मुर्गे को अस्पताल ले जाया गया.

जोबट थाने के इंचार्ज आशा आर वर्मा ने फोन पर बताया कि उन्होंने ज्ञान सिंह भील के खिलाफ आईपीसी की धारा 427 के तहत केस दर्ज किया है और मुर्गे को ट्रीटमेंट के लिए भेज दिया गया है. कोई शरारतपूर्र्ण काम जिससे किसी का 50 रुपये तक का नुकसान हो, धारा 427 के तहत आता है.   

Advertisement

मुर्गे के शरीर में लगा तीर निकालने से पहले डॉक्टर को उसकी हालत में सुधार के लिए इंतजार करना पड़ा. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि अगर तुरंत तीर निकाल दिया जाता तो मुर्गे का बहुत ज्यादा खून बह सकता था और उसकी मौत भी हो सकती थी.

कुछ समय बाद मुर्गे की हालत में सुधार आया. उसके शरीर से तीर निकाल दिया गया और उसे वापस उसके मालिक को सौंप दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement